Thursday, April 11, 2013

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की वेबसाइट लांच होगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) की वेबसाइट लांच करने जा रहा है। जल्द ही प्रदेशवासियों को एचटेट से संबंधित तमाम जानकारियां नई वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी। जून में आयोजित होने जा रहे एचटेट के लिए कब तक आवेदन किया जा सकेगा और क्या रहेगा इसका शेडय़ूल, इस तरह के तमाम सवालों के जवाब भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। उधर शिक्षा बोर्ड प्रशासन एचटेट के लिए शेडय़ूल तैयार कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर के माध्यम से एचटेट की नई वेबसाइट एचटीईटी.एनआइसी.इन है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 2008 से किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment