विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की
ओर से 30 जून को आयोजित होने वाली नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) के लिए
ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है।
इस बार हरियाणा में दो अन्य विश्वविद्यालयों में भी समन्वय केंद्र बनाए गए हैं। पहले जहां एमडीयू रोहतक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समन्वित केंद्रों में परीक्षा होती थी वहीं इस बार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) और वाईएमसीए विज्ञान एवं तकनीकी विवि, फरीदाबाद को भी परीक्षा के लिए समन्वय केंद्र बनाया गया है।
इस बार हरियाणा में दो अन्य विश्वविद्यालयों में भी समन्वय केंद्र बनाए गए हैं। पहले जहां एमडीयू रोहतक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समन्वित केंद्रों में परीक्षा होती थी वहीं इस बार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) और वाईएमसीए विज्ञान एवं तकनीकी विवि, फरीदाबाद को भी परीक्षा के लिए समन्वय केंद्र बनाया गया है।
नेट के लिए
ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है तथा इसकी
फीस एसबीआई बैंक शाखा में ऑनलाइन चालान फार्म के माध्यम से 2 मई तक जमा
करवा सकते है। 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म, अटेंडेंस स्लिप तथा एडमिट कार्ड
का प्रिंटआउट ले सकते है तथा फार्म की प्रतिलिपि, फीस चालान, जाति
प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज 8 मई तक संबंधित विवि समन्वयक केंद्र में भिजवा
सकते हैं।
30 जून को दो सत्रो में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आयोजित
होने वाली नेट परीक्षा में 100 अंकों का पहला पेपर सुबह 9.30 से 10.45
तथा 100 अंकों का दूसरा पेपर 10.45 से 12.00 बजे तथा 150 अंको का तीसरा
पेपर दोपहर 1.30 बजे से सांय चार बजे तक होगा।
आपका प्रयास सराहनीय है ...नेट के बारे जानकारी देने के लिए शुक्रिया ...
ReplyDelete