Saturday, April 20, 2013

एनसीसी सी-सर्टिफिकेट कोर्स फिर तीन साल का

एनसीसी का सी-सर्टिफिकेट कोर्स फिर तीन साल का कर दिया गया है। एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला की ओर से इस संबंध में देश के सभी 17 डायरेक्ट्रेट को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नई व्यवस्था चालू सत्र 2013-14 से लागू कर दी गई है।
सत्र 2007-08 से यह कोर्स दो साल का कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक कोर्स की अवधि घटाने से कई कमियां सामने आने के साथ ही कैडेटों में गुणवत्ता की कमी देखी गई। एनसीसी अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर दिसंबर, 2012 से कोर्स की अवधि एक साल बढ़ाने पर मंथन चल रहा था। अप्रैल, 2013 में इस पर डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला ने मुहर लगा दी। अब सत्र 2013-14 से प्रवेश लेने वाले कैडेटों को दो साल के अंदर 80 दिन परेड और एक कैंप करने पर बी-सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment