Thursday, April 4, 2013

सीबीएसई का प्रोफशिएंसी टेस्ट 8 से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रोिफशिएंसी टेस्ट की शुरुआत 8 अप्रैल से होने जा रही है। अलग-अलग विषयों के मुताबिक यह टेस्ट 12 अप्रैल तक चलेगा। यह परीक्षा तीसरी बार आयोजित होने जा रही है। मार्च 2013 में दसवीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं भी इस टेस्ट में बैठ सकेंगे। टेस्ट में हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
 सीबीएसई ने दसवीं के बाद छात्रों की रुचि और रुझान संबंधी समस्याओं के निदान के लिए प्रोिफशिएंसी टेस्ट के रूप में एक विशेष टेस्ट की शुरुआत की है। यह परीक्षा वैकल्पिक है, लिहाजा बच्चों के पास यह विकल्प है कि वह चाहे तो एक या दो या फिर सभी विषयों को टेस्ट के लिए चुन सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए होने वाले इस टेस्ट की समयावधि ढाई घंटे होगी। परीक्षा में नौंवी व दसवीं के पाठ्यक्रम से संबंधित ही बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे लेकिन जो बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं से थोड़े भिन्न होंगे। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंचने की सलाह दी है।

No comments:

Post a Comment