हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में
भाषा शिक्षकों के लिए अंग्रेजी विषय अनिवार्य नहीं रहेगा। बोर्ड अधिकारियों
ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है और जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड
चेयरमैन के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
अभी तक एचटेट में भाषा शिक्षकों (हिंदी, उर्दू, संस्कृत व पंजाबी) को अंग्रेजी विषय की परीक्षा भी देनी पड़ती थी। मगर, इस वर्ष होने वाली परीक्षा में भाषा शिक्षकों के लिए अंग्रेजी विषय अनिवार्य नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भाषा शिक्षकों के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। यह विकल्प हिंदी व अंग्रेजी विषय का रहेगा। अब तक भाषा शिक्षकों में चार कैटेगरी (हिंदी, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी) होती थी। लेकिन इस बार अंग्रेजी को भी इस श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।
अभी तक एचटेट में भाषा शिक्षकों (हिंदी, उर्दू, संस्कृत व पंजाबी) को अंग्रेजी विषय की परीक्षा भी देनी पड़ती थी। मगर, इस वर्ष होने वाली परीक्षा में भाषा शिक्षकों के लिए अंग्रेजी विषय अनिवार्य नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भाषा शिक्षकों के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। यह विकल्प हिंदी व अंग्रेजी विषय का रहेगा। अब तक भाषा शिक्षकों में चार कैटेगरी (हिंदी, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी) होती थी। लेकिन इस बार अंग्रेजी को भी इस श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।
यह रहेगा पैटर्न: 30 अंक का मनोविज्ञान, 60 अंक का गणित,
विज्ञान या सामाजशास्त्र, 30 अंक की अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू या
पंजाबी और 30 अंक की हिंदी या अंग्रेजी को भाषा शिक्षकों के लिए तैयार पेपर
पैटर्न में रखा गया है।
यह मिलेगा लाभ: हिंदी शिक्षक (जिसका हिंदी मुख्य विषय
है) 60 अंकों की हिंदी कर सकेगा। वहीं, अंग्रेजी शिक्षक भी 60 अंकों की
अंग्रेजी कर सकेंगे। इसके अलावा पंजाबी, उर्दू व संस्कृत वाले शिक्षकों के
सामने विकल्प होगा कि वे 30 अंकों की अंग्रेजी करें या फिर 30 अंकों की
हिंदी।
No comments:
Post a Comment