Monday, April 29, 2013

एचटेट (HTET) में अब गुड एकेडमिक रिकॉर्ड भी जरूरी

एचटेट में शिक्षा बोर्ड ने इस बार पीजीटी वर्ग के लिए गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त रखी है। इसमें कम से कम दो कक्षाओं में सेकेंड डिवीजन होना जरूरी है। इसी शर्त पर पीजीटी भर्ती में विवाद हुआ था। बाद में सरकार ने इसे वापस ले लिया था। अभी तक पीजीटी एचटेट में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी थे, लेकिन अब उम्मीदवारों का बीए, 12वीं और 10वीं में से किन्हीं दो परीक्षाओं में कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। एक परीक्षा में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। 
एचटेट आवेदकों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। 01664-254300 से 254304 नंबरों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे फोन कर सकते हैं।

एचटेट (HTET) ऑनलाइन आवेदन में सुधार का मौका नहीं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली बार इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होगी। क्योंकि अगर एक बार गलत जानकारी सबमिट हो गयी तो सुधार का मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी किया जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है।

Sunday, April 28, 2013

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल से शुरू



BOARD OF SCHOOL EDUCATION, HARYANA, BHIWANI 
 HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST, JUNE, 2013
¼gfj;k.kk v/;kid ik=rk ijh{kk twu]2013½ 

    gfj;k.kk v/;kid ik=rk VSLV[ Level -1 – Teachers for Classes I to V (Primary Teacher), Level-2 – Teacher for Classes VI toVIII (TGT) and Level-3 (PGT)] dk lapkyu twu 2013 esa fd;s tkus dk fu.kZ; fy;k x;k gS A bl ijh{kk ls lEcfU/kr fgnk;rsa@fn’kk&funsZ’k] ijh{kk dh frfFk;kW ,oa le; “INFORMATION BULLETIN” esa nh xbZ gSa tks cksMZ dh oSclkbZV www.hbse.ac.in OR www.htet.nic.in ij miyC/k gS ftls bPNqd ijh{kkFkhZ MkmuyksM Hkh dj ldrs gSa A  bPNqd ,oa ik= ijh{kkFkhZ of.kZr oSclkbZV  ij vkWuykbZu vkosnu gsrq nh xbZ fgnk;rksa ,oa “INFORMATION BULLETIN” esa nh xbZ fgnk;rks@fn’kk&funsZ’kksa dk /;kuiwoZd v/;;u djds o viuh ik=rk lqfuf’pr djds nh xbZ fgnk;rksa dh ikyuk djrs gq, fuEufyf[kr frfFk;ksa vuqlkj vkWuykbZu vkosnu dj ldrs gSa A
 /;ku jgs fd vkWuykbZu vkosnu gsrq oSclkbZV ij nh xbZ fgnk;rksa vuqlkj Step-1 ls Step-5 iwjs djus] ijh{kk शुYd vf/kd`r cSad esa tek djokus ,oa vkWuykbZu vkosnu i= dk “Confirmation Page alongwith an attested copy of 10th Class Certificate and Board’s copy of  Payment Challan (E-Challan)” fu/kkZfjr frfFk rd cksMZ ds ftyk leUo; dsUnz ij tek djokuk vFkok iathd`r@LihM iksLV ls cksMZ dk;kZy; esa izkIr gksuk vfuok;Z gS A
IMPORTANT DATES  
 
1& vkWuykbZu vkosnu izfdz;k vkjEHk gksus dh frfFk         &  30&04&2013
2& vkWuykbZu vkosnu djus dh vfUre frfFk               & 14&05&2013
3& ijh{kk शुYd vf/kd`r cSad esa tek djokus o tek
   djok, x, शुYd dk C;kSjk vkWuykbZu vkosnu izfd;k
   esa Hkjus dh vfUre frfFk                             & 15&05&2013
4& vkWuykbZu dh izfdz;k iwjh djus ds mijkUr
   vkWuykbZu fgnk;rksa esa crk, vuqlkj
    “Confirmation Page alongwith an attested copy of
     10th Class Certificate and Board’s copy of  Payment Challan
   rd tek djokus vFkok dsoy iathd`r@LihM iksLV ls
   cksMZ dk;kZy; esa igqWpus dh vfUre frfFk                & 20&05&2013                
5& cksMZ dh oSclkbZV ls Ikk= ijh{kkfFkZ;ksa ds jksy uEcj
    MkmuyksfMax vkjEHk gksus dh frfFk                    & 25&05&2013
  
  ik= ijh{kkfFkZ;ksa ds jksy uEcj Mkd }kjk ugha Hksts tk,Wxs cfYd cksMZ dh oSclkbZV www.hbse.ac.in OR www.htet.nic.in ij fnukad 25&05&2013 ls miyC/k gksaxs ftls ik= ijh{kkFkhZ MkmuyksM dj ldsaxs A
 

Saturday, April 27, 2013

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में ‘क्लास रेडिनेस’ कार्यक्रम शुरू

पश्चिमी देशों की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए ‘क्लास रेडिनेस’ कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम का मकसद सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास है, ताकि वे निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से किसी मामले में पीछे न रहें। लगातार 47 दिन चलने वाले कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्यावहारिकता से परिचित कराया जा रहा है। ‘क्लास रेडिनेस’ का मॉड्यूल राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) ने तैयार किया है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ऐसी कई बातें बताई जा रही हैं, जो कक्षाओं में नहीं सिखाई जातीं।

Thursday, April 25, 2013

1055 बर्खास्त हरियाणा पुलिस सिपाहियों को नियुक्ति पत्र

वर्ष 2001 में बर्खास्त किए गए 1600 पुलिस कांस्टेबलों में से 1055 को राज्य की जेलों में तैनात किया जाएगा। इनमें 56 महिलाएं भी शामिल हैं। नौकरी से हटाए जाने के 12 साल बाद इन कर्मचारियों को राहत मिली है। 25 अप्रैल को अंबाला सेंट्रल जेल से इन मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भजनलाल के शासनकाल में 1600 सिपाहियों को भर्ती किया गया था। बाद में चौटाला सरकार ने भर्ती में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इन मुलाजिमों को बर्खास्त कर दिया। उस समय तक पुलिसकर्मी करीब छह साल की नौकरी पूरी कर चुके थे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया लेकिन इनको नौकरी नहीं मिली। बाद में राज्य सरकार ने इन मुलाजिमों को नए सिरे से भर्ती करने का रास्ता निकालकर राहत दे दी। सरकार ने विशेष आदेश जारी कर इन पुलिसकर्मियों के लिए भर्ती की उम्र 40 से बढ़ाकर 45 साल कर दी थी। इसके अलावा जेल वार्डर की भर्ती के नियमों में भी बदलाव किया गया। मंत्रिमंडल से नियमों के बदलाव को मंजूरी दी गई। पहले जेल वार्डर के लिए दसवीं पास को आवेदन के योग्य माना जाता था। अब जो बदलाव किया गया है, उसके अनुसार जेल वार्डर के पद के लिए वह भी योग्य होगा, जिसने हरियाणा पुलिस में कम से कम पांच साल सेवा की हो। इस शर्त को 1600 बर्खास्त सिपाही ही पूरा करते हैं। इनमें से 1055 बर्खास्त कर्मियों को नौकरी देने से प्रदेश की जेलों में स्टाफ की कमी भी पूरी हो जाएगी। अंबाला सेंट्रल जेल प्रदेश का मुख्यालय होने के कारण जेल अधीक्षक रतन सिंह को इन मुलाजिमों के नियुक्ति पत्र सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। जेल अधीक्षक रतन सिंह ने किस मुलाजिम को किस जेल में नियुक्त करना है इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन मुलाजिमों को पंद्रह दिनों की ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा।

Wednesday, April 24, 2013

हरियाणा आरोही स्कूलों के लिए टेस्ट 29 अप्रैल को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने आरोही माडल स्कूलों में प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदनकर्ताओं का चयन टेस्ट/लिखित दक्षता टेस्ट 29 अप्रैल को लिया जाएगा। ये टेस्ट डाइट भवन, सेक्टर-दो, पंचकूला में दोपहर एक बजे से 3 बजे के बीच 29 अप्रैल को लिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों से यह कहा जाता है कि वे निर्धारित स्थान पर ठीक सुबह 9 बजे अपने अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विज्ञापन के अनुसार मांगे शपथ-पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंचे।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं। उम्मीदवार निर्धारित दिन को मूल फीस की रसीद, मूल प्रमाण-पत्र और एक सेट इन प्रमाण-पत्रों का साथ लेकर आएंगे और विभाग में जांच के लिए यह जमा करवाएंगे। पीजीटी और लाइब्रेरियन पदों के लिये चयन प्रक्रिया बाद में शुरू होगी।

Monday, April 22, 2013

40 हजार ग्रेड थर्ड शिक्षक के पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द हो सकती है शुरू

राजस्थान पंचायतीराज विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के करीब 40000 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग से जिलेवार वैकेंसीज का विवरण मांगा गया है। चुनावी साल को देखते हुए सरकार इस भर्ती की प्रक्रिया को जल्दी शुरू करना चाहती है। मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। पंचायतीराज विभाग हाईकोर्ट में चल रहे टेट के एक मामले में फैसले का इंतजार कर रहा है। इससे पहले पंचायती राज में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 39,595 पदों के लिए भर्ती कर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।  

Sunday, April 21, 2013

हरियाणा प्रदेश में भर्ती होंगे 20 हजार शिक्षक

हरियाणा सरकार शीघ्र ही 20 हजार पीजीटी अध्यापकों की भर्ती करेगी। भर्तियां केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर की जाएंगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर में यह जानकारी दी। भुक्कल ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूलों को अपग्रेड करने की लिस्ट जारी हो रही है, जैसे ही पीजीटी, टीजीटी व जेबीटी शिक्षकों की भर्ती पूरी होगी, शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही नवचयनित पीजीटी शिक्षक 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाना शुरू कर देंगे। मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।

Saturday, April 20, 2013

एनसीसी सी-सर्टिफिकेट कोर्स फिर तीन साल का

एनसीसी का सी-सर्टिफिकेट कोर्स फिर तीन साल का कर दिया गया है। एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला की ओर से इस संबंध में देश के सभी 17 डायरेक्ट्रेट को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नई व्यवस्था चालू सत्र 2013-14 से लागू कर दी गई है।
सत्र 2007-08 से यह कोर्स दो साल का कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक कोर्स की अवधि घटाने से कई कमियां सामने आने के साथ ही कैडेटों में गुणवत्ता की कमी देखी गई। एनसीसी अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर दिसंबर, 2012 से कोर्स की अवधि एक साल बढ़ाने पर मंथन चल रहा था। अप्रैल, 2013 में इस पर डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला ने मुहर लगा दी। अब सत्र 2013-14 से प्रवेश लेने वाले कैडेटों को दो साल के अंदर 80 दिन परेड और एक कैंप करने पर बी-सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

Wednesday, April 17, 2013

हरियाणा जेबीटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा लेगा बोर्ड

नए सत्र से डीएड संस्थानों में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ही आयोजित करेगा। अब तक डीएड संस्थानों में दाखिला मेरिट आधार पर होता था।
प्रदेश में डीएड के लगभग 350 संस्थान हैं, जिनमें 20 हजार के लगभग सीटें हैं। इस दफा नए सत्र में इन सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इस परीक्षा के आधार पर आवेदनकर्ताओं की मेरिट सूची बनाई जाएगी और उस सूची के आधार पर ही उनका दाखिला किया जाएगा। इससे पहले तक इन संस्थानों में दाखिला सिर्फ मेरिट आधार पर होता था और दाखिला एससीईआरटी करती थी।

यूजीसी नेट के ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 अप्रैल

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से 30 जून को आयोजित होने वाली नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है।

इस बार हरियाणा में दो अन्य विश्वविद्यालयों में भी समन्वय केंद्र बनाए गए हैं। पहले जहां एमडीयू रोहतक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समन्वित केंद्रों में परीक्षा होती थी वहीं इस बार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) और वाईएमसीए विज्ञान एवं तकनीकी विवि, फरीदाबाद को भी परीक्षा के लिए समन्वय केंद्र बनाया गया है।
 नेट के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है तथा इसकी फीस एसबीआई बैंक शाखा में ऑनलाइन चालान फार्म के माध्यम से 2 मई तक जमा करवा सकते है। 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म, अटेंडेंस स्लिप तथा एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते है तथा फार्म की प्रतिलिपि, फीस चालान, जाति प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज 8 मई तक संबंधित विवि समन्वयक केंद्र में भिजवा सकते हैं। 
30 जून को दो सत्रो में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आयोजित होने वाली नेट परीक्षा में 100 अंकों का पहला पेपर सुबह 9.30 से 10.45 तथा 100 अंकों का दूसरा पेपर 10.45 से 12.00 बजे तथा 150 अंको का तीसरा पेपर दोपहर 1.30 बजे से सांय चार बजे तक होगा।

Monday, April 15, 2013

हरियाणा पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा 19 मई को

25 अप्रैल तक छात्र जमा कर सकते हैं आवेदन पत्र 

हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजूकेशन सोसायटी ने (एचएसटीईएस) पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है।
हजारों विद्यार्थी आवेदन की प्रक्रिया में जुट गए हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक मानेसर में डिपार्टमेंट के हेड टीआर नरूला ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई को किया जाएगा। वहीं डिप्लोमा लैटरल एंट्री की प्रवेश परीक्षा 26 मई को शहर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 और 31 मई को घोषित किया जाएगा।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग और लैटरल एंट्री में दाखिले का परीक्षा परिणाम मेरिट के आधार पर तय किया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरुआत तीन जून से आरंभ कर दी जाएगी।

CTET July-2013 : Last Date for Submission of Application Form Extended

                                                                 

          CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION
                        (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST)

     (PS-1-2, Patparganj Institutional Area, I.P. Extension, Delhi-110092 )
 
                                                   PUBLIC NOTICE
In accordance with NCTE letter No.F.76-1/2011/NCTE/Acad, dated 9th April, 2013, regarding extension of time duration to complete TET from 1.30 hours to 2.30 hours, the Central Board of Secondary Education (CBSE), has issued Public Notice of the following revised schedule for CTET - JULY 2013 Examination:
Date of Examination         Paper            Timing                                 Duration 
  
    28.07.2013                   Paper- I       09.30 to 12.00 hours            2.30 hours
    28.07.2013                   Paper- II     14.00 to 16.30 hours             2.30 hours

Therefore keeping in view the change in schedule of the Examination and toensure that the candidates are not deprived to apply for CTET -JULY 2013 Examination
due to shortage of time the schedule for submission of on-line application and receipt of confirmation pagein CBSE has been extended as per the following details:
Last date for submission of On -line Application: 22.04.2013
Last date for receipt of Confirmation Page in the CBSE Office: 29.04.2013

Saturday, April 13, 2013

हरियाणा में पीजीटी पदोन्नति में अध्यापन विषय शर्त पर सरकार को नोटिस

पीजीटी पदों पर पदोन्नति में अध्यापन विषय की शर्त लगाने को चुनौती देने वाली याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार को 2 अगस्त के लिए नोटिस जारी किया है। प्रदेश सरकार ने 11 अप्रैल 2012 को शिक्षकों के नए सेवा नियम अधिसूचित किए थे। इसमें प्राध्यापक का पदनाम बदलकर पीजीटी कर दिया गया था। इन पदों पर पदोन्नति के लिए 33 प्रतिशत कोटा भी तय कर दिया। इसके अलावा पदोन्नति में अध्यापन विषय की शर्त लगा दी थी। इसके अनुसार मास्टर या सीएंडवी शिक्षक जिस विषय को पढ़ाया है, पीजीटी भी उसी विषय में पदोन्नत होगा जबकि पहले शिक्षकों के पास जिस विषय की 50 प्रतिशत अंकों की मास्टर डिग्री थी, वह उसी विषय के प्राध्यापक (पीजीटी) पद पर पदोन्नत होता था।

Friday, April 12, 2013

शिक्षक पात्रता परीक्षा - ऑनलाइन आवेदन के बाद फोटोकॉपी भेजनी होगी

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ में आवेदनकर्ताओं को चालान के साथ साथ भरे हुए आवेदन की कॉपी को बोर्ड को भेजनी होगी। बोर्ड द्वारा एक व दो जून को पात्रता परीक्षा कराई जा रही है। 
पहली बार परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। आवेदनकर्ता के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना ही काफी नहीं होगा। उसे भरे हुए आवेदन पत्र के साथ चालान की एक कॉपी भी बोर्ड को भेजनी होगी।आवेदन पत्र को न भेजे जाने की दशा में उसका आवेदन रद्द मान लिया जाएगा। उधर बोर्ड ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि पर अंतिम मोहर नहीं लगाई है, लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

"आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उस फॉर्म की कॉपी व चालान की कॉपी बोर्ड कार्यालय को भेजनी होगी, तभी आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।"
 -एचएल पुरुथी,कंसल्टेंट, विशेष शाखा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

Thursday, April 11, 2013

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की वेबसाइट लांच होगी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) की वेबसाइट लांच करने जा रहा है। जल्द ही प्रदेशवासियों को एचटेट से संबंधित तमाम जानकारियां नई वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी। जून में आयोजित होने जा रहे एचटेट के लिए कब तक आवेदन किया जा सकेगा और क्या रहेगा इसका शेडय़ूल, इस तरह के तमाम सवालों के जवाब भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। उधर शिक्षा बोर्ड प्रशासन एचटेट के लिए शेडय़ूल तैयार कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर के माध्यम से एचटेट की नई वेबसाइट एचटीईटी.एनआइसी.इन है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 2008 से किया जा रहा है।

हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड गठन असंवैधानिक - हाई कोर्ट

  • 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के रिजल्ट पर रोक  
  • स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड गठन पर सवाल, खारिज करने की मांग 
  • करीबी लोगों को बोर्ड में नियुक्त करने का आरोप
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा की जा रही अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी। जस्टिस हेमंत गुप्ता पर आधारित खंडपीठ ने यह आदेश पंचकूला निवासी विजय बंसल द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया।
हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि बोर्ड अपनी भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकता है लेकिन किसी भी तरह का कोई परिणाम घोषित नहीं कर सकता। सुनवाई के दौरान बैंच ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर लगता है कि बोर्ड का गठन असंवैधानिक है। बैंच ने परिणाम पर रोक लगाते हुए मामले को चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। इस मामले में कोर्ट पहले ही बोर्ड के चेयरमैन व सभी सदस्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांग चुका है।
याचिकाकर्ता के वकील ने बहस के दौरान कहा कि हरियाणा में टीचरों के जितने भी पद निकाले जाते हैं, उसमें से अधिकतर उस क्षेत्र के लोगों से भरे जाते हैं या जाएंगे, जिस क्षेत्र के मुख्यमंत्री विधायक हैं।

Monday, April 8, 2013

सीटेट (CTET) में गलती सुधारने को ढाई माह का समय

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 
  • ऑनइलाइन आवेदन की फीस: सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, एससी व एसटी और विकलांगों के लिए 250 रुपए
  • प्रतिपुष्टि पृष्ठ (कन्फर्मेशन पेज) मुख्यालय में भेजने की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 
  • प्रपत्र (फॉर्म) में गलती सुधारने का समय: 16 अप्रैल से 26 जून 
  • परीक्षा की तिथि: 28 जुलाई 
सीबीएसई ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने में होने वाली गड़बडिय़ों के मद्देनजर  गलती सुधारने के लिए पहली बार ढाई माह तक का समय दिया है।

बोर्ड द्वारा तय समय आगामी 16 अप्रैल से 26 जून के बीच परीक्षार्थी फॉर्म में दी गई जानकारी में बदलाव कर सकते है। अगर कोई परीक्षार्थी इस अवसर को भी चूक जाता है तो उसे फिर गलती सुधारने का दोबारा अवसर नहीं मिलेगा। केंद्रीय बोर्ड द्वारा आगामी 28 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में देशभर से करीब दस लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

पांचवीं और आठवीं कक्षा में बोर्ड होना जरूरी

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि अगर किसी बच्चे को बचपन में ही पता चल जाए कि वह आठवीं कक्षा तक फेल नहीं होगा तो वह वो किताबी ज्ञान हासिल नहीं कर सकेगा जो भविष्य में कॅरिअर बनाने में उसके काम आ सकता है। ऐसे में कक्षा पांच और आठ को बोर्ड परीक्षा में शामिल किया जाना जरूरी है। 
स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए पिछले दिनों नई दिल्ली में देशभर के शिक्षामंत्रियों के सम्मेलन में भी उन्होंने यह बात उठाई थी कि सतत मूल्यांकन के साथ-साथ पांचवीं व आठवीं में बोर्ड जैसी परीक्षा होनी चाहिए।

Friday, April 5, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एक और दो जून को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथियों में परिवर्तन किया है। अब यह परीक्षा एक व दो जून को होगी। एक जून सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक पीजीटी (लेक्चरर) की परीक्षा होगी। इसके अलावा दो जून को सुबह 11 से लेकर 12:30 बजे तक जेबीटी और दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक टीजीटी(मास्टर) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन की तिथियों के बारे में अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी।

Thursday, April 4, 2013

सीबीएसई का प्रोफशिएंसी टेस्ट 8 से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रोिफशिएंसी टेस्ट की शुरुआत 8 अप्रैल से होने जा रही है। अलग-अलग विषयों के मुताबिक यह टेस्ट 12 अप्रैल तक चलेगा। यह परीक्षा तीसरी बार आयोजित होने जा रही है। मार्च 2013 में दसवीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं भी इस टेस्ट में बैठ सकेंगे। टेस्ट में हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
 सीबीएसई ने दसवीं के बाद छात्रों की रुचि और रुझान संबंधी समस्याओं के निदान के लिए प्रोिफशिएंसी टेस्ट के रूप में एक विशेष टेस्ट की शुरुआत की है। यह परीक्षा वैकल्पिक है, लिहाजा बच्चों के पास यह विकल्प है कि वह चाहे तो एक या दो या फिर सभी विषयों को टेस्ट के लिए चुन सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए होने वाले इस टेस्ट की समयावधि ढाई घंटे होगी। परीक्षा में नौंवी व दसवीं के पाठ्यक्रम से संबंधित ही बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे लेकिन जो बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं से थोड़े भिन्न होंगे। सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंचने की सलाह दी है।

Tuesday, April 2, 2013

निजी स्कूलों के टीचर्स के लिए एचटेट अनिवार्य करने का विरोध

निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी अब एचटेट या इसी तरह की दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। शिक्षा के अधिकार कानून (आरटीई) के तहत यह नियम बनाया गया है  
 इस शर्त के कारण निजी स्कूलों के हजारों टीचर बेकार हो सकते हैं जो न तो इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के भविष्य के लिहाज से सही है और न शिक्षकों के लिहाज से। अपनी यह मांग फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में भी उठाएगा।
आरटीई के तहत वर्ष 2015 तक निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले हर शिक्षक को पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। जो ऐसा नहीं कर पाएगा, वह शिक्षक नहीं रह सकता। शर्मा के अनुसार, पात्रता परीक्षा का रिजल्ट बहुत कम रहता है। ऐसे में सवाल ये है कि जो टीचर पुराने हैं, वह इसे पास कैसे कर पाएंगे। उनकी मांग है कि सरकार इस नियम से उन शिक्षकों को बाहर रखे जो आरटीई लागू होने से पहले से निजी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। 
निजी स्कूल संचालकों को मान्यता संबंधी मानक पूरे करने के लिए राज्य सरकार कुछ और समय दे सकती है। इस मुद्दे पर बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शिक्षामंत्री गीता भुक्कल और विभागीय अफसरों के बीच होने वाली बैठक में फैसला हो सकता है।


हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन 30 अप्रैल से

एक और दो जून को होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एच टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। बोर्ड अधिकारियों ने एच टेट का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इसे जल्द बोर्ड सचिव व चेयरमैन के सामने मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

मंगलवार को बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एच टेट शेड्यूल से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव के मुताबिक 30 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदनकर्ता 15 दिनों तक आवेदन कर सकेंगे। बैठक में तीन दिन आवेदनकर्ताओं की समस्याओं से समाधान के लिए निर्धारित किए गए। इन समय सीमा में आवेदनकर्ता आवेदन में हुई गड़बडिय़ों को ठीक करा सकेंगे। इसके अलावा आवेदनकर्ताओं को वेबसाइट से अनुक्रमांक डाउनलोड करने के लिए दस दिन का समय दिया जाएगा। इस बार परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे जाएंगे और अनुक्रमांक भी डाक के माध्यम से न भेजकर ऑनलाइन ही अपलोड किए जाएंगे।

"परीक्षा के शेड्यूल के बारे में यह प्रस्ताव मीटिंग में रखा गया है। अभी इसे सचिव व चेयरमैन के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद ही इसे फाइनल किया जाएगा।"
 -महेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

Monday, April 1, 2013

हरियाणा में दूरस्थ शिक्षा अगले शैक्षणिक सत्र से दूरस्थ शिक्षा शुरु होगी

शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि अगले शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी कैंपस में डिस्टेंस लर्निग शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा भ्रम फैल गया है कि हरियाणा में दूरस्थ शिक्षा बंद हो रही है। ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा बंद नहीं की गई है बल्कि ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर बंद किए गए हैं। वजह, इनके खिलाफ काफी शिकायतें बढ़ गई थीं। इस शैक्षणिक सत्र में दूरस्थ शिक्षा के नए दाखिले नहीं हुए तथा दूसरे तथा तीसरे साल के विद्यार्थियों को ही दाखिला दिया गया था जिसकी वजह से यह साल जीरो साल रहेगा। इससे होगा यह कि अगर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से यहां के विद्यार्थी पढ़ते हैं तो उन्हें हर वीकएंड पर क्लास करने रोहतक जाना होगा। भुक्कल ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में अगले शैक्षणिक सत्र से दूरस्थ शिक्षा की शुरुआत हो जाएगी।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाषा शिक्षकों के लिए अंग्रेजी अनिवार्य नहीं

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाषा शिक्षकों के लिए अंग्रेजी विषय अनिवार्य नहीं रहेगा। बोर्ड अधिकारियों ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है और जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड चेयरमैन के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
अभी तक एचटेट में भाषा शिक्षकों (हिंदी, उर्दू, संस्कृत व पंजाबी) को अंग्रेजी विषय की परीक्षा भी देनी पड़ती थी। मगर, इस वर्ष होने वाली परीक्षा में भाषा शिक्षकों के लिए अंग्रेजी विषय अनिवार्य नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भाषा शिक्षकों के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। यह विकल्प हिंदी व अंग्रेजी विषय का रहेगा। अब तक भाषा शिक्षकों में चार कैटेगरी (हिंदी, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी) होती थी। लेकिन इस बार अंग्रेजी को भी इस श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।
यह रहेगा पैटर्न: 30 अंक का मनोविज्ञान, 60 अंक का गणित, विज्ञान या सामाजशास्त्र, 30 अंक की अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू या पंजाबी और 30 अंक की हिंदी या अंग्रेजी को भाषा शिक्षकों के लिए तैयार पेपर पैटर्न में रखा गया है।  
यह मिलेगा लाभ: हिंदी शिक्षक (जिसका हिंदी मुख्य विषय है) 60 अंकों की हिंदी कर सकेगा। वहीं, अंग्रेजी शिक्षक भी 60 अंकों की अंग्रेजी कर सकेंगे। इसके अलावा पंजाबी, उर्दू व संस्कृत वाले शिक्षकों के सामने विकल्प होगा कि वे 30 अंकों की अंग्रेजी करें या फिर 30 अंकों की हिंदी।