Wednesday, May 4, 2011

राजस्थान टैट (RTET) पर सुनवाई अधूरी, गुरुवार (5 मई ) को फिर होगी

-सरकार ने अदालत में कॉमर्स ग्रेजुएट्स और 45 प्रतिशत प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाने पर जताई सहमति,
-अदालत ने पूछा नोटिफिकेशन कहां है... 

            जोधपुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती पूर्व परीक्षा टैट 2011 पर लगी रोक हटाने को लेकर बुधवार को हुई राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई समय के अभाव के कारण अधूरी रही। बहस गुरुवार को फिर होगी। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी की अदालत में प्रार्थी रितेश त्रिपाठी व 42 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महा अधिवक्ता आनंद पुरोहित ने कहा कि सरकार परीक्षा में कॉमर्स ग्रेजुएट्स को प्रवेश देने सहित जनरल कैटेगरी में 45 प्रतिशत व ओबीसी व एससी एसटी वर्ग में भी नियमानुसार 40 प्रतिशत तक अंकों की छूट देने को तैयार है। उन्होंने अदालत से परीक्षा पर लगी हुई रोक हटाने का आवेदन करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में आवेदन आ चुके हैं व अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है।
इस पर न्यायाधीश माहेश्वरी ने पुरोहित से पूछा कि नोटिफिकेशन कहां है। पुरोहित ने कहा कि प्रोसेस में है। न्यायाधीश ने फिर पूछा कि कितना समय लगेगा तो सरकारी वकील ने कहा कि सवाल यह था कि बिना नियमों में संशोधन किए ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि सरकार को शिक्षक योग्यता धारकों को एक और परीक्षा देने के लिए कहना पड़ा। क्या सरकार इस परीक्षा का विधिवत ढांचा तैयार करने की बजाय मनमाने तरीके से परीक्षा करवाना चाहती है। क्या आप पहले परीक्षा करवाएंगे तथा बाद में नियमों में विधान में संशोधन करेंगे।

No comments:

Post a Comment