Saturday, May 14, 2011

आईआईटी की फीस बढ़ेगी पांच गुना

     यदि काकोडकर समिति की सिफारिश को मान लिया गया तो आईआईटी के कोर्सेज की फीस पांच गुना बढ़ जाएगी। समिति का मानना है कि आईआईटी से पढ़ाई करने वालों को मिलने वाले वेतन के अनुपात में फीस भी होना चाहिए।
     केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त अनिल काकोडकर समिति ने अपनी रिपोर्ट में बी.टेक व एम.टेक कोर्सेज के लिए शिक्षण शुल्क को 25 हजार से बढ़ाकर दो-सवा दो लाख रुपए वार्षिक करने की सिफारिश की है। इसमें होस्टल फीस और अन्य खर्चे शामिल नहीं है।

No comments:

Post a Comment