Wednesday, May 25, 2011

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड-10वीं का परीक्षा परिणाम 30 को!

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक का परीक्षा परिणाम अब 30 मई को घोषित किया जाएगा और 12वीं का परिणाम 10 जून को घोषित होगा। इससे पहले मैट्रिक का परिणाम तीन जून को घोषित होना था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथियों में फेरबदल किया है। 10वीं रिजल्ट 30 या 31 मई को घोषित किया जाएगा। इसके अलावा 12वीं का परिणाम 10 जून को घोषित होगा। 25 मार्च से शुरू हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में 9 लाख 22 हजार 279 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
    10वीं कक्षा के चार लाख 74 हजार 109, 12वीं के तीन लाख 55 हजार 73 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसके अलावा हरियाणा ओपन स्कूल के 88 हजार 710 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मिडिल रीअपियर के 4387 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे।
     हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में फेरबदल की पुष्टि करते हुए कहा कि रिजल्ट लगभग तैयार है।
-News in A.Ujala(26May,20011)

No comments:

Post a Comment