Wednesday, May 18, 2011

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - 10 वीं का रिजल्ट 3 और 12वीं का 10 जून को

            हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट जानने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट तीन जून और 12वीं का रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए जुटा हुआ है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
             हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार तीन जून को मैट्रिक के साथ मिडिल री अपीयर और 10 जून को दस जमा दो कक्षाओं का परीक्षा परिणाम आएगा। इस संदर्भ में बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा परिणाम समय पर तैयार करने के लिए बोर्ड के अधिकारी जुटे हुए हैं। इसके लिए अतिरिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यटियां लगाई गई हैं।
          उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास है कि विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम जानने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
        25 मार्च से शुरू हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में 9 लाख 22 हजार 279 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
         इनमें 10वीं कक्षा के चार लाख 74 हजार 109, 12वीं के तीन लाख 55 हजार 73 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसके अलावा हरियाणा ओपन स्कूल के 88 हजार 710 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मिडिल रीअपियर के 4387 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। ये परीक्षाएं 25 मार्च से तीन अप्रैल तक तथा ओपन की परीक्षाएं 23 अप्रैल से 11 मई तक चलीं। 
-Published on 19May,2011(Amar Ujala)

No comments:

Post a Comment