सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर ऐलिजिबेलिटी टेस्ट (CTET) में अब संस्कृत विषय को भी मान्यता प्रदान कर दी है। अब तक इस भाषा को भाषा खंड की सूची में शामिल नहीं किया गया था जिससे काफी संख्या में आवेदक निराश थे। अब बोर्ड ने ऐसे आवेदकों को राहत प्रदान करते हुए ऑनलाइन आवेदन का अवसर 28 मई तक प्रदान किया है।
सीटैट में पहली से पांचवीं व छठी से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनने की योग्यता में दो भाषाओं के चयन का भी विकल्प दिया गया। अब तक भाषा खंड की दोनों सूचियों में अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, तमिल, तेलुगु समेत 19 भाषाओं को स्थान दिया गया था। लेकिन संस्कृत भाषा के आवेदक शामिल नहीं थे। अब संस्कृत के शामिल किए जाने से भाषाओं की संख्या 20 हो गई है। अब बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि संस्कृत के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार संस्कृत को भी भाषा के एक विकल्प में चुन कर 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सीबीएसई वेबसाइट के जरिए उन्हें आवेदन करना होगा जिसके बाद उनके डाटा जमा होने के विषय में एक कंप्यूटर आधारित पुष्टि पेज प्राप्त होगा। जिसे उन्हें डिमांड ड्राफ्ट स्पीड पोस्ट के जरिए सहायक सचिव (सीटैट) सीबीएसई 17 राउज ऐवन्यू के नाम 31 मई तक भेजना होगा। जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ है लेकिन अब वह संस्कृत भाषा को विकल्प चुनना चाहते हैं तो वह इसी तरह से आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment