Thursday, May 26, 2011

हरियाणा - एचटीईटी (HTET) परीक्षा जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में

     हरियाणा टीचर इलिजिबिल्टी टेस्ट (एचटीईटी) जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराया जा सकता है।  संभवत: 15 जून से इस परीक्षा के लिए आवेदन की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
      शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गुणवत्ता वाले शिक्षकों को लगाने का निर्णय चार वर्ष पहले लिया था, जिसके लिए डीएड, बीएड व एमएड करने वालों के लिए स्टेट इलिजबिल्टी टेस्ट (स्टेट) पास करने की अनिवार्यता कर दी थी, लेकिन नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की गाइड लाइन के आधार पर अब इस टेस्ट का नाम बदलकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा टीचर इलिजिबिल्टी टेस्ट (एचटीईटी) कर दिया। इसकी परीक्षा 10 जुलाई को कराने की संभावित तिथि बोर्ड अधिकारियों की ओर से तैयार की गई है।       करीब ढाई लाख भावी शिक्षकों के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी। प्रॉस्पेक्टस ड्राफटिंग कमेटी के सदस्य अशोक यादव ने बताया कि नई गाइड लाइन के तहत कई पहलुओं पर संशोधन किया गया है। इसमें अधिकतर उन विषयों को शामिल किया गया है, जोकि डीएड, बीएड व एमएड करते समय भावी शिक्षकों को पढ़ाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जो हरियाणा टीचर इलिजिबिल्टी टेस्ट (एचटीईटी) होगा, वह शिक्षकों को लिए ज्यादा आसान नहीं होगा, क्योंकि परीक्षा पास करने के लिए 50 अंक शिक्षकों को लाने होते थे। पास करने के बाद पांच वर्ष तक आवेदन करने की स्वतंत्रता थी। अब शिक्षकों के लिए 60 अंक की अनिवार्यता होगी। साथ ही सात वर्ष तक आवेदन करने के लिए सक्षम रहेंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा में कुछ खामियां थी, जिन्हें दूर कर लिया गया है। बस बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसे संभवत: जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आयोजित करा लिया जाएगा।
-News in A.Ujala 27May,2011 (Noida-Gurgaon)

No comments:

Post a Comment