Monday, May 16, 2011

राजस्थान शिक्षक भर्ती में टेट के 20 फीसदी अंक जुड़ेंगे

राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन के लिए जारी की अधिसूचना
     
     राज्य सरकार ने जिला परिषदों के माध्यम से होने वाली शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में मिले अंकों के साथ टेट में प्राप्त अंकों का 20 प्रतिशत जोडऩे की अनिवार्यता लागू कर दी है। अब इन दोनों के नंबरों को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। राज्य सरकार ने टेट की अहमियत को बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से बुधवार को नियमों में संशोधनों के लिए जारी अधिसूचना में इस प्रावधान को शामिल किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा एक से पांचवीं तक और छठी और आठवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यताएं वे ही रखी जाएंगी जो समय-समय पर एनसीटीई द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पंचायतीराज नियम, 1996 में नियम 266 में संशोधन किए गए हैं। कक्षा १ से पांचवीं तक के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए अनुसूची दो में दिए निर्देश और कक्षा छठी और आठवीं के लिए अनुसूची ३ में दिए निर्देश के अनुसार कोर्स होगा। भर्ती के लिए जिला स्थापना समिति टेट में प्राप्त अंकों का 20 प्रतिशत जोड़ते हुए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार करेगी।
टेट के नंबर जोडऩे का असर
     इससे मूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट और टेट के नंबर जोडऩे के बाद की मेरिट लिस्ट में अंतर आ जाएगा। 

ये भी उठ सकतेहैसवाल  
     जब टेट परीक्षा पास ही भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकता है तो फिर नंबर जोडऩे की अनिवार्यता क्यों? अगर टेट के नंबर जोड़े जाने हैं तो फिर बीएड या स्नातक और स्नातकोत्तर के नंबर क्यों नहीं जोड़े जा रहे?
-D.Bhaskar(Jaipur) Published on 12May,2011

No comments:

Post a Comment