180 दिन की इंटर्नशिप नहीं की तो पास होने वाले छात्रों को डीएड का
डिप्लोमा भी नहीं मिलेगा। भले ही प्रदेश के डीएड छात्र इंटर्नशिप बंद करने
को लेकर प्रदर्शन कर चुके हों, लेकिन शिक्षा बोर्ड का नया नियम छात्रों पर
हावी हो सकता है।
सूत्र बताते हैं कि बोर्ड के नए नियम के अनुसार डीएड के चारों सेमेस्टर पास
करने वाले छात्रों को 180 दिन की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है। इंटर्नशिप
के भी अंक ग्रेड में देने का प्रावधान है। इस कारण छात्रों को दिए जाने
वाले डीएड डिप्लोमा पर इंटर्नशिप का ग्रेड भी दर्शाया जाना है। इस वजह से
भले ही प्रदेश के 18 हजार 218 छात्र छात्राएं आज पास हो गए हों, लेकिन
उन्हें डिप्लोमा लेने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
-Read D.Jagran 6Jan.2013
No comments:
Post a Comment