Thursday, January 17, 2013

राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा - सहायक व अतिरिक्त निदेशक निलंबित

राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) जांच में व्यापक अनियमितताएं मिल रही हैं। किसी ने अंगूठे की जगह अंगुली का निशान लगा दिया तो किसी ने अंगूठे को ही घुमा दिया। जिनकी ड्यूटी लगी थी वे अनुपस्थित रहे। इस मामले में शिक्षा विभाग के एक सहायक निदेशक व अतिरिक्त निदेशक को निलंबित कर दिया गया है। हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार लगभग 8419 जेबीटी अध्यापकों के रिकार्ड की जांच के आदेश दिए थे। जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिल रही है। सूत्र बताते हैं कि स्टेट जांच मामले में प्रदेश के 12 जिलों के उम्मीदवारों की जांच हो चुकी है और तेरहवें जिले फतेहाबाद की जांच चल रही है। अब तक लगभग 3800 उम्मीदवारों ने अपने अंगूठे के निशान शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर दिए हैं। जांच अधिकारी शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए गए रिकार्ड व लिए जा रहे अंगूठे के निशान को जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। जांच के दौरान तैनात किए गए दो बड़े अधिकारी अतिरिक्त निदेशक आरपी यादव व सहायक निदेशक रमेश कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित रह रहे थे। इन दोनों अधिकारियों को सरकार ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि पता यह भी चला है कि अतिरिक्त निदेशक आरपी यादव मेडिकल अवकाश पर थे।

No comments:

Post a Comment