Thursday, January 10, 2013

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का ऑनलाइन सिस्टम तैयार होगा

नए सत्र परीक्षार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बोर्ड ने हैदराबाद की एक कंपनी का चयन किया है। डील फाइनल करने से पहले बोर्ड अधिकारी खुद इस कंपनी का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान डील फाइनल हो जाती है तो जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है ताकि स्कूल संचालकों के साथ साथ खुद परीक्षार्थियों या उनके अभिभावकों को बोर्ड मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। बोर्ड के इस फैसले के तहत दसवीं व बारहवीं के फ्रेश आवेदन, रिवेल्युएशन, रि चेकिंग, कंपार्टमेंट आदि सभी तरह के आवेदन ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी स्कूलों की अपनी खुद की एक मेल आईडी बनाई जाएगी, जिसके द्वारा वह बोर्ड के संपर्क में रह सकेंगे और किसी भी इंक्वायरी का इस मेल के जरिए समाधान कर सकेंगे। उम्मीद है कि परीक्षार्थियों को यह सुविधा नए सत्र से उपलब्ध हो जाए। बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद की एक कंपनी सेंटर ऑफ गुड गवर्निंग का चयन किया है। यह एक गवर्नमेंट अंडरटेकिंग कंपनी है।

No comments:

Post a Comment