Tuesday, January 15, 2013

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बदला 10वीं, 12वीं व डीएड की उत्तरपुस्तिकाओं का डिजाइन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं तथा डीएड की उत्तरपुस्तिकाओं के डिजाइन में व्यापक बदलाव कर दिया है। नई उत्तरपुस्तिकाओं के साथ ओएमआर शीट भी दी जाएंगी। प्रदेश के करीब दस लाख छात्रों को ओएमआर शीट का प्रशिक्षण देने के लिए जल्द ही ओएमआर शीट भेजी जा रही हैं। पंजाब बोर्ड की तर्ज पर किए गए इस बदलाव से सुरक्षा व पारदर्शिता बनी रहेंगी। सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन के महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं के साथ ओएमआर शीट अटैच की जाएगी। इसमें बार कोडिंग के अलावा फिक्टिशियस (खुफिया) नंबर दिया जाएगा। यह परीक्षार्थी के रोल नंबर से भिन्न होगा। उत्तरपुस्तिकाओं को चेकिंग के लिए इसी नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के दौरान गड़बड़ी बिलकुल नहीं रहेगी। शिक्षा बोर्ड प्रशासन स्कूलों में नई उतरपुस्तिका व ओएमआर शीट प्रशिक्षण के लिए भेजेगा, ताकि परीक्षार्थियों को नई उत्तर पुस्तिका समझने में कोई परेशानी न हो।

No comments:

Post a Comment