Monday, January 28, 2013

सीबीएसई में 9वीं व 10वीं के प्रश्नपत्र मिलेंगे ऑनलाइन

सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों में इस बार 9वीं व 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र ऑनलाइन मिलेंगे। इतना ही नहीं, हर स्कूल के प्रश्नपत्र एक-दूसरे से भिन्न होंगे। इसको लेकर स्कूलों को 1 से 15 फरवरी तक बोर्ड में पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद स्कूलों को उनका पासवर्ड दे दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन विनीत जोशी ने बताया कि कुछ स्कूलों की शिकायत रहती थी कि उनके यहां जो प्रश्न पत्र भेजे गए, वह दूसरे स्कूल में भी भेज दिए गए हैं। सीडी भेजने की प्रक्रिया थोड़ी ज्यादा समय लेने वाली थी। इसके चलते प्रश्नपत्र ऑनलाइन होने से न सिर्फ पहले से ज्यादा सुरक्षित होंगे बल्कि इसमें और अधिक पारदर्शिता रहेगी। अब स्कूलों को निर्धारित तिथि में ऑनलाइन प्रश्न पत्र मिल जाएगा। सीबीएसई अभी तक स्कूलों को 9वीं व 10वीं कक्षा के विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्रों की सीडी बनाकर भेजती थी। उसमें 40 प्रश्नपत्र होते थे, जिसमें से किसी एक का चयन कर परीक्षा ली जाती थी। ऑनलाइन प्रश्नपत्र के तहत दो यूनिक प्रश्नपत्र स्कूलों को भेजे जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों से स्कूल अपना कोई अलग प्रश्नपत्र भी बना सकता है।

No comments:

Post a Comment