Wednesday, September 7, 2011

एमडीयू - पीएचडी छात्रों को एक और अवसर

30 सितंबर तक लिए जा सकेंगे आवेदन
पीएचडी से पहले आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
 
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के इच्छुक युवाओं को एक और मौका दिया गया है। प्री पीएचडी के लिए अब 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। एमडीयू ने शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगस्त महीने में यह आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 31 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। अब कुलपति कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है जिसमें पीएचडी के लिए अब 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। कुलसचिव डा. एसपी वत्स ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शोध कार्य के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। पीएचडी से पहले आवेदक को प्री पीएचडी के लिए आवेदन करना होगा। जिसमें एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के अंकों के आधार पर पीएचडी करने का मौका मिलेगा। विभागों में उपलब्ध सीटों का ब्यौरा एमडीयू की वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध कराया गया है। 
      आवेदन एमडीयू को आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के रोहतक स्थित मुख्यालय से प्रोसपेक्टस भी खरीदे जा सकते हैं। अधूरा भरा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे आवेदनों को विश्वविद्यालय अपने स्तर पर रदद कर सकता है। उन्होंने बताया कि पीएचडी के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जिसमें एमफिल करने वालों के लिए अलग से अंक तय किए गए हैं।
नेशनल इलिजबिल्टी टेस्ट पास कर चुके युवाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
एनसीसी, एनएसएस, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान के लिए भी अंक तय किए गए हैं। परीक्षा में मिले अंक व इन अंकों को मिलाकर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

No comments:

Post a Comment