Saturday, September 17, 2011

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी - डीडीई ने ऑनलाइन प्रवेश अधिसूचना जारी की

          MAHARSHI DAYANAND UNIVERSITY, ROHTAK


     महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना अंतिम तौर पर जारी कर दी है। इस अधिसूचना के बाद दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिए आयोजित की जाएगी।
    शिक्षा सत्र-2011-12 से बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए (फाइनेंशियल मार्केट) पाठ्यक्रम को पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। इस विषय में अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www. mduonline. ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बारे में ई-मेल info@mduonline.ac.in के जरिए भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
   ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश वर्ष में चार चक्र के तहत संचालित होंगे। प्रथम चक्र में प्रवेश जनवरी से मार्च तक दिया जाएगा। दूसरे चक्र में अप्रैल से जून तक दाखिला लिया जा सकता है। तीसरे चक्र में जुलाई से सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। चौथे चक्र की दाखिला प्रक्रिया अक्टूबर से दिसंबर तक चलेगी।
पहले चक्र की परीक्षाएं जून में, दूसरे चक्र की सितंबर में, तीसरे चक्र की दिसंबर में और चौथे चक्र की परीक्षाएं मार्च में आयोजित करवाई जाएंगी।
   इन पाठ्यक्रमों के बारे ऑनलाइन कैंपस मैनेजर से फोन नंबर 011-470722222 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment