● गेस्ट टीचरों को 20 फीसदी वेतन वृद्धि
● जुलाई 2011 से लागू होगा बढ़ा वेतन
● सरकार पर 50 करोड़ का वार्षिक बोझ
● प्रदेश में हैं 15400 अतिथि अध्यापक
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के अतिथि अध्यापकों को तोहफा देते हुए उनके वेतन में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इस इजाफे से राज्य सरकार पर लगभग 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक भार पड़ेगा। यह वृद्धि पहली जुलाई, 2011 से प्रभावी होगी और लगभग 15,400 अतिथि अध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा।
वेतन वृद्धि की विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि अतिथि प्राध्यापकों के वेतन को 16,200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 19,400 रुपये प्रतिमाह किया गया है। इसके साथ ही मास्टर और भाषा अतिथि अध्यापकों का वेतन 13,200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15,840 रुपये प्रतिमाह किया गया है। वहीं जेबीटी और कला अध्यापकों का वेतन 12,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 14,400 किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों के वेतन में चौथी बार वृद्धि की है। पहली वृद्धि 1 जनवरी, 2008 को, दूसरी 1 अप्रैल, 2009 को और तीसरी 1 जुलाई, 2010 को की गई थी। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और वे बच्चों को प्रतिस्पर्धा के दौर में और बेहतर ढंग से शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। भुक्क्ल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2007 में रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से भरने का निर्णय लिया गया था ताकि शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। इसी के मद्देनजर अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय सरकारी विद्यालयों में लगभग 27.33 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
-Amar Ujala (Sep.4,2011)
No comments:
Post a Comment