ROHTAK
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) से संबद्ध कॉलेज ऑफ एजूकेशन के एमएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने एमएड में दाखिले के लिए आवेदन किया है। उन्हें विवि की ओर से 18 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। यह परीक्षा रोहतक में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है।
एमएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एमडीयू की वेबसाइट पर लॉगऑन करना होगा। इस पर अभ्यर्थी को एमएड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और केवल अपना नाम भरना होगा। पिता के नाम के साथ विद्यार्थी का नाम डिसप्ले हो जाएगा। यहां से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट ले सकता है। जिसके आधार पर परीक्षा में बैठ सकता है। प्रवेश परीक्षा रविवार को अपराह्न 2.30 बजे से 3.45 बजे चलेगी।
No comments:
Post a Comment