Thursday, September 8, 2011

डीएड तीसरे चरण की काउंसिलिंग 13 सितंबर से

         स्टेट काउंसिल फार एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की तीसरी काउंसलिंग 13 सितंबर से शुरू होगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 4100 सीटों के लिए तीसरी काउंसलिंग की जाएगी। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही छात्रों का दाखिला किया जाएगा। काउंसलिंग में आने वाले प्रत्येक छात्र को दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सारे सर्टिफिकेट्स की ऑरिजनल कॉपी साथ लानी होगी। 13 सितंबर से शुरू होने वाली तीसरी काउंसलिंग में वही छात्र शामिल हो सकेंगे जिन्होंने इससे पहले एक बार भी अप्लाई नहीं किया है।   
जिन छात्रों का दाखिला पहली दो काउंसलिंग के तहत हो चुका है लेकिन अब वह कॉलेज बदलना चाहते हैं तो वह इस काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बन सकता।

    13
सितंबर से शुरू होने वाली तीसरी काउंसलिंग में 15 सितंबर तक जनरल श्रेणी की काउंसलिंग होगी। इनमें आट्र्स और साइंस संकाय के सभी छात्र भाग ले सकेंगे जबकि कॉमर्स संकाय के लिए कम से कम प्रतिशतता 54 प्रतिशत रखी गई है।
     16 को बीसी-ए और बीसी-बी कैटेगरी, 17 को एससी, विकलांग की काउंसलिंग होगी। 18 तारीख को सारी श्रेणियों के वेटिंग की काउंसलिंग होगी।

No comments:

Post a Comment