Saturday, September 17, 2011

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - सीसीई के अंक 27 तक होंगे जमा

      दसवीं और बारहवीं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले सभी स्कूलों को कंटिनुअस एंड कंप्रीहेंसिव इवेलुएशन (सीसीई) के अंक जमा कराने होंगे। बोर्ड विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।  27 अक्तूबर तक का समय सीसीई अंक जमा कराने के लिए दिया गया है।
     हरियाणा बोर्ड के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अक्तूबर से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और सीसीई फॉर्म जिला शिक्षा कार्यालयों में पहुंचा दिए जाएंगे। 20 और 21 सितंबर को स्कूलों के प्रतिनिधि कार्यालय में आकर बोर्ड कर्मचारियों से प्रवेश पत्र और सीसीई फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। सीसीई के अंकों से संबंधित फॉर्म 26 से 27 सितंबर तक बोर्ड कार्यालयों में ही जमा होंगे। यदि कोई स्कूल अंक सूचियों को देने से चूक जाता है तो उसे निर्धारित तिथि के बाद भिवानी जाकर फॉर्म जमा कराने होंगे।  बोर्ड के नियमानुसार संबंधित स्कूल पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 
      हरियाणा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है कि अपने से संबंधित अंक सूचियां और प्रवेश पत्र जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त कर लें। लापरवाही बरतने के लिए स्कूल स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही सीसीई फॉर्म भरते समय सावधानी बरती जाए, क्योंकि फॉर्म जमा होने के बाद किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment