Thursday, September 22, 2011

IBPS - Commen Written Exam [CWE] Registration Date Extended

                                                              
                             Institute of Banking Personnel Selection
                    COMMON WRITTEN EXAMINATION [CWE] FOR
   RECRUITMENT IN CLERICAL CADRE IN 19 PUBLIC SECTOR BANKS
                                 Email: clerk@ibps.in Website:www.ibps.in


                
                                      Notice for Registration

Extension of dates (Registration of Clerical Cadre)
1) Registration Online 28/09/2011 23:59 hours

2) Online Payment and registration 28/09/2011 23:59 hours

3) Offline (NEFT/CBS) Payment through Bank Branches 27/09/2011  





INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION invites Online Applications from INDIAN citizens for RECRUITMENT IN CLERICAL CADRE IN 19 PUBLIC SECTOR BANKS.
To View ADVERTISEMENT    Click here  
To Download CBS Challan    Click here
To Download NEFT Challan    Click here  


Helpdesk No. : 1860 345 0112 (Option 5 : For IBPS - Common Written Exam)

NEFT Payment should be made at the Bank Branch only by downlaoding NEFT Challan.

Monday, September 19, 2011

जेबीटी टीचर भर्ती - हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आखिरी मौका

         नोटिस के बावजूद नहीं दाखिल किया जवाब
        जेबीटी टीचरों की भर्ती को लेकर दायर है याचिका
       सामान्य वर्ग को 50 फीसदी सीटें नहीं देने का आरोप

  पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जेबीटी टीचरों की नियुक्ति में अनियमितता के मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को हरियाणा सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है।
नारनौंद निवासी जोगेंदर व अन्य द्वारा दायर याचिका में सरकार पर आरोप लगाया गया है कि सरकार ने जेबीटी टीचरों की भर्ती में नियमों का खुला उल्लंघन किया है। भर्ती प्रकिया में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कुल पदों के पचास प्रतिशत से भी कम स्थान दिए गए जबकि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुसार किसी भी भर्ती प्रकिया में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पचास प्रतिशत से कम सीटें नहीं दी जा सकती। याचिका में बताया गया कि हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों जेबीटी के कुल 9647 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए केवल 4442 ही नियुक्तियां की हैं। याचिका में आरोप लगाया गया कि सामान्य वर्ग को लगभग 200 सीटें कम दी गई। याची ने इसके साथ ही एक अरजी दायर कर बीते सप्ताह हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई वेटिंग लिस्ट पर भी सवाल उठाए हैं। इस लिस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस आधार पर किस टीचर की नियुक्ति की गई है।

Saturday, September 17, 2011

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी - डीडीई ने ऑनलाइन प्रवेश अधिसूचना जारी की

          MAHARSHI DAYANAND UNIVERSITY, ROHTAK


     महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना अंतिम तौर पर जारी कर दी है। इस अधिसूचना के बाद दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिए आयोजित की जाएगी।
    शिक्षा सत्र-2011-12 से बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए (फाइनेंशियल मार्केट) पाठ्यक्रम को पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। इस विषय में अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www. mduonline. ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बारे में ई-मेल info@mduonline.ac.in के जरिए भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
   ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश वर्ष में चार चक्र के तहत संचालित होंगे। प्रथम चक्र में प्रवेश जनवरी से मार्च तक दिया जाएगा। दूसरे चक्र में अप्रैल से जून तक दाखिला लिया जा सकता है। तीसरे चक्र में जुलाई से सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। चौथे चक्र की दाखिला प्रक्रिया अक्टूबर से दिसंबर तक चलेगी।
पहले चक्र की परीक्षाएं जून में, दूसरे चक्र की सितंबर में, तीसरे चक्र की दिसंबर में और चौथे चक्र की परीक्षाएं मार्च में आयोजित करवाई जाएंगी।
   इन पाठ्यक्रमों के बारे ऑनलाइन कैंपस मैनेजर से फोन नंबर 011-470722222 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - सीसीई के अंक 27 तक होंगे जमा

      दसवीं और बारहवीं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले सभी स्कूलों को कंटिनुअस एंड कंप्रीहेंसिव इवेलुएशन (सीसीई) के अंक जमा कराने होंगे। बोर्ड विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।  27 अक्तूबर तक का समय सीसीई अंक जमा कराने के लिए दिया गया है।
     हरियाणा बोर्ड के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अक्तूबर से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और सीसीई फॉर्म जिला शिक्षा कार्यालयों में पहुंचा दिए जाएंगे। 20 और 21 सितंबर को स्कूलों के प्रतिनिधि कार्यालय में आकर बोर्ड कर्मचारियों से प्रवेश पत्र और सीसीई फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। सीसीई के अंकों से संबंधित फॉर्म 26 से 27 सितंबर तक बोर्ड कार्यालयों में ही जमा होंगे। यदि कोई स्कूल अंक सूचियों को देने से चूक जाता है तो उसे निर्धारित तिथि के बाद भिवानी जाकर फॉर्म जमा कराने होंगे।  बोर्ड के नियमानुसार संबंधित स्कूल पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

Friday, September 16, 2011

एआईईईई की ऑनलाइन परीक्षा फीस में छूट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2012 में होने वाली एआईईईई की ऑनलाइन परीक्षा के लिए फीस में छूट देने की तैयारी कर रहा है। सामान्य व एससी/एसटी के लिए छूट की सीमा अलग-अलग होगी। परीक्षा फीस क्रेडिट और डेबिट कार्ड सहित डिमांड ड्राफ्ट से भी जमा की जा सकेगी। साथ ही, आवेदन फार्म केवल आनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
सीबीएसई ने बीते साल पायलट प्रोजेक्ट के रुप में एआईईईई को आनलाइन शुरू किया था। बीते साल ऑनलाइन परीक्षा के आवेदन के लिए छात्रों ने खासी रुचि नहीं दिखाई थी। महज 4,900 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन विकल्प का चयन किया था। इस वर्ष ऑनलाइन एग्जाम को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।

D.Ed. 3rd Counselling Corrigendum

DIRECTOR, S.C.E.R.T. HARYANA, GURGAON
                                                   Corrigendum
3rd Counselling schedule for admission to D.Ed. (2011-13)
          Counselling schedule for admission to D.Ed./D.Ed (Urdu) 2011-13 published in the news papers on dated  9/10-09-2011.

Click Here For Revised Counseling Schedule

Monday, September 12, 2011

एमडीयू - एमएड की प्रवेश परीक्षा 18 सितंबर को

  
                                                                
            MAHARSHI DAYANAND UNIVERSITY,  
                               ROHTAK


      महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) से संबद्ध कॉलेज ऑफ एजूकेशन के एमएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने एमएड में दाखिले के लिए आवेदन किया है। उन्हें विवि की ओर से 18 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। यह परीक्षा रोहतक में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है।
        एमएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एमडीयू की वेबसाइट पर लॉगऑन करना होगा। इस पर अभ्यर्थी को एमएड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और केवल अपना नाम भरना होगा। पिता के नाम के साथ विद्यार्थी का नाम डिसप्ले हो जाएगा। यहां से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट ले सकता है। जिसके आधार पर परीक्षा में बैठ सकता है। प्रवेश परीक्षा रविवार को अपराह्न 2.30 बजे से 3.45 बजे चलेगी।

Saturday, September 10, 2011

राजस्थान टेट के ढाई लाख प्रमाण-पत्र अटके

  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) के करीब 2.50 लाख प्रमाण-पत्र अब अटक गए हैं। हाई कोर्ट के आरटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फिलहाल इन प्रमाण-पत्रों को रिलीज करने पर रोक लगा दी है।
   आरटेट उत्तीर्ण करने वाले करीब ढाई लाख छात्रों के प्रमाण-पत्र तैयार कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। बोर्ड जल्द ही प्रमाण-पत्रों को रिलीज करने वाला था, लेकिन फिलहाल कोर्ट के निर्देशों के तहत इन्हें रोक दिया गया है। अब प्रमाण-पत्रों को रिलीज करने की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही छात्र थर्ड ग्रेड शिक्षक बनने के योग्य हो सकेगा। 

इधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रमाण-पत्र रिलीज होने पर लगी रोक के कारण अब थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी प्रभावित हो सकती है

राजस्थान बीएसटीसी की 1500 सीटें खाली, दूसरी काउंसलिंग नहीं

   राजस्थानराज्य सरकार ने बीएसटीसी की दूसरी काउंसलिंग कराने से साफ इनकार कर दिया है। बीएसटीसी के लिए शुक्रवार को हुए अंतिम प्रवेश के बाद करीब 1500 सीटें खाली रहने की संभावना है। खाली रही सीटों का विस्तृत ब्यौरा प्रवेश समिति सोमवार को जारी करेगी।
प्रवेश कमेटी की ओर से छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए लिए गए 2 हजार रुपए की फीस भी जल्द लौटाने की कार्यवाही की जाएगी।

Friday, September 9, 2011

टेट (TET) में 60% से कम अंक तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न करें पास -राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी व महिला) को 60 फीसदी से कम अंक लाने पर आरटेट उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र जारी करने पर 16 सितंबर तक रोक लगा दी है। न्यायाधीश एन.के जैन (प्रथम) ने सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ क्यों दिया गया? कोर्ट ने यह आदेश दुर्गादास व अन्य की याचिकाओं पर दिया।

 

DIRECTOR, S.C.E.R.T. HARYANA, GURGAON
                         3rd Counselling schedule for admission to D.Ed. (2011-13)

    In continuation of 1st phase and 2nd phase of counselling conducted during 30.07.2011 to 18.08.2011 & 27.08.2010 to 04.09.2011on the basis of merit /percentage of marks obtained in 10+2 exam (Course wise, Stream wise and Category wise) the candidates who applied for admission to D.Ed. Course 2011-13 and whose application forms were received up to 04.07.2011, will report to the Director, SCERT Haryana, Gurgaon for verification of their eligibility on the dates and  time/session mentioned in schedule.

Click HERE for 3rd Counselling Schedule