Monday, May 30, 2011

ARMY - 25th 10+2 Technical Entry Scheme (TES) Course

                                                     INDIAN ARMY

                          25th 10+2 Technical Entry Scheme (TES) Course
                                         Commencing from July 2011
  • Posts : 85 posts
  • Qualification : 10+2 (PCM) with 70% marks.
  • Age : 16 and half to 19 and half years ; Born between 01 July 1992 and 01 July 1995 (both days inclusive)
  • Physical Standard: min. height 152 cm and weight 42 kg., better eye 6/6 and worst eye 6/18
  • Pay Scale : Candidates will be entitled to pay sclae of Rs.15600-39100 plus Grade Pay Rs.5400 plus MSP Rs.6000 and other allowances.

How to Apply: Apply Online at Indian Army website http://joinindianarmy.nic.in from 30/05/2011 to 30/06/2011. Take a print out of the system generated to "Additional Directorate General of Recruiting (Rtg-6), TES Section, West Block-III, R.K.Puram, New Delhi-110066" to reach by 10/07/2011.

     Further detail regarding this entry scheme can be seen at http://www.joinindianarmy.nic.in (in Permanent Commission).  Details are also available at http://indianarmy.nic.in/ .

Thursday, May 26, 2011

हरियाणा - एचटीईटी (HTET) परीक्षा जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में

     हरियाणा टीचर इलिजिबिल्टी टेस्ट (एचटीईटी) जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराया जा सकता है।  संभवत: 15 जून से इस परीक्षा के लिए आवेदन की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
      शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गुणवत्ता वाले शिक्षकों को लगाने का निर्णय चार वर्ष पहले लिया था, जिसके लिए डीएड, बीएड व एमएड करने वालों के लिए स्टेट इलिजबिल्टी टेस्ट (स्टेट) पास करने की अनिवार्यता कर दी थी, लेकिन नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की गाइड लाइन के आधार पर अब इस टेस्ट का नाम बदलकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा टीचर इलिजिबिल्टी टेस्ट (एचटीईटी) कर दिया। इसकी परीक्षा 10 जुलाई को कराने की संभावित तिथि बोर्ड अधिकारियों की ओर से तैयार की गई है।

Wednesday, May 25, 2011

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड-10वीं का परीक्षा परिणाम 30 को!

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक का परीक्षा परिणाम अब 30 मई को घोषित किया जाएगा और 12वीं का परिणाम 10 जून को घोषित होगा। इससे पहले मैट्रिक का परिणाम तीन जून को घोषित होना था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथियों में फेरबदल किया है। 10वीं रिजल्ट 30 या 31 मई को घोषित किया जाएगा। इसके अलावा 12वीं का परिणाम 10 जून को घोषित होगा। 25 मार्च से शुरू हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में 9 लाख 22 हजार 279 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

Tuesday, May 24, 2011

CTET - संस्कृत भाषा वाले कर सकते हैं 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन

    सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर ऐलिजिबेलिटी टेस्ट (CTET) में अब संस्कृत विषय को भी मान्यता प्रदान कर दी है। अब तक इस भाषा को भाषा खंड की सूची में शामिल नहीं किया गया था जिससे काफी संख्या में आवेदक निराश थे। अब बोर्ड ने ऐसे आवेदकों को राहत प्रदान करते हुए ऑनलाइन आवेदन का अवसर 28 मई तक प्रदान किया है।

शिक्षक भर्ती बोर्ड को मंजूरी


● शिक्षक भर्ती बोर्ड होगा गठित, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

● इस साल की जाएगी 20 हजार अध्यापकों की भर्ती

● शिक्षक पात्रता पास पात्र ही होंगे आवेदक

दूर होगा शिक्षकों का टोटा   

  प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसी बोर्ड के माध्यम से शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अब तक सरकार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ही शिक्षक भर्ती करती आ रही है, लेकिन अब उससे यह कार्य वापस ले लिया जाएगा।

Monday, May 23, 2011

शिक्षक पात्रता परीक्षा का रास्ता साफ, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जल्द लेगा परीक्षा

      हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए जल्दी ही प्रास्पेक्टस मिलने शुरू हो जाएंगे। हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार ने स्टेट आयोजित करने का जो शेडूल दिया था, उसके अनुसार जून में स्टेट आयोजित होना था। सरकार को अब हाईकोर्ट में रिशेडूल की जानकारी देनी होगी।
          हरियाणा सरकार पहले भी स्टेट आयोजित करती रही है, लेकिन इस बार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने जो नार्म्स भेजे, हरियाणा शिक्षा विभाग को उसके अनुसार नार्म्स बनाने थे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये नार्म्स एकसमान करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद स्टेट आयोजित करना आसान हो गया है।
हरियाणा सेकेंडरी एजूकेशन विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने बताया कि चूंकि नार्म्स बदलने की मंजूरी मिल गई है, इसलिए विद्यालय शिक्षा बोर्ड अगले एक पखवाड़े के दौरान स्टेट आयोजित करने के लिए प्रास्पेक्टस जारी कर देगा।

पंजाब में पीटीआई शिक्षकों की काउंसिलिंग खारिज

    पंजाब में 849 पीटीआई शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से शुरू हो रही काउंसिलिंग को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज करने के निर्देश दिए हैं। यह काउंसिलिंग 27 मई तक चलनी थी। याचियों ने कहा था कि काउंसिलिंग की सूचना सोमवार को ही अखबारों के जरिये दी गई। इस पर जस्टिस प्रमोद कोहली ने कहा कि जिनकी काउंसिलिंग हो चुकी है, उन्हें भी खारिज माना जाए।

सैकंड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक

     राजस्थान हाईकोर्ट ने सैकंड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है कि एक तरफ सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) करवाने के लिए चिंतित है, दूसरी ओर बिना टेट के सैकंड ग्रेड शिक्षकों को नियुक्ति कैसे दे रही है। न्यायाधीश व्यास ने यह आदेश प्रार्थी रीता खत्री की याचिका की सुनवाई के तहत दिए।

राजस्थान टेट से रोक हटी


हाईकोर्ट का निर्णय, ग्रेजुएशन व बीएड डिग्री हासिल करने के वर्षों के हिसाब से अलग-अलग योग्यता 

परीक्षा 3 जुलाई को प्रस्तावित

किसके लिए क्या जरूरी -
     ● वर्ष 2007 से पहले बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ राजस्थान व जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वालों के लिए विषय अथवा प्रतिशत की बाध्यता नहीं।

  ● वर्ष 2007 से 2009 के बीच उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45% व आरक्षित वर्ग के लिए  न्यूनतम 40' अंक जरूरी। 

    ● वर्ष 2009 के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 50% अंक निर्धारित। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार 5% की छूट।

     राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पर एकलपीठ द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है। इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय अभ्यर्थियों की योग्यता को लेकर दिया गया है। ग्रेजुएशन व बीएड की डिग्री हासिल करने के वर्ष के हिसाब से अब तीन तरह की योग्यता निर्धारित की गई है। जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी टेट के योग्य माना गया है, जबकि बीबीए व बीसीए के साथ बीएड की डिग्री हासिल करने वाले परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश कैलाश चंद्र जोशी की खंडपीठ में टेट से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर तीन दिन सुनवाई चली।

Sunday, May 22, 2011

भारतीय सेना में भर्ती 22 से 30 जून तक

   सेना भर्ती कार्यालय, अम्बाला छावनी द्वारा भारतीय सेना में सिपाही सामान्य ड्यूटी, लिपिक, तकनीकी व सिपाही नर्सिंग एसिस्टैंट श्रेणियों की भर्ती के लिए 22 से 30 जून तक यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में खुली भर्ती रैली होगी। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल एसके प्रसाद ने बताया कि 22 जून को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवाओं की एजुकेशन हवलदार पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

Wednesday, May 18, 2011

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - 10 वीं का रिजल्ट 3 और 12वीं का 10 जून को

            हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट जानने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट तीन जून और 12वीं का रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए जुटा हुआ है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
             हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार तीन जून को मैट्रिक के साथ मिडिल री अपीयर और 10 जून को दस जमा दो कक्षाओं का परीक्षा परिणाम आएगा। इस संदर्भ में बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा परिणाम समय पर तैयार करने के लिए बोर्ड के अधिकारी जुटे हुए हैं। इसके लिए अतिरिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यटियां लगाई गई हैं।

Monday, May 16, 2011

राजस्थान शिक्षक भर्ती में टेट के 20 फीसदी अंक जुड़ेंगे

राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन के लिए जारी की अधिसूचना
     
     राज्य सरकार ने जिला परिषदों के माध्यम से होने वाली शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में मिले अंकों के साथ टेट में प्राप्त अंकों का 20 प्रतिशत जोडऩे की अनिवार्यता लागू कर दी है। अब इन दोनों के नंबरों को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। राज्य सरकार ने टेट की अहमियत को बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से बुधवार को नियमों में संशोधनों के लिए जारी अधिसूचना में इस प्रावधान को शामिल किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा एक से पांचवीं तक और छठी और आठवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यताएं वे ही रखी जाएंगी जो समय-समय पर एनसीटीई द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पंचायतीराज नियम, 1996 में नियम 266 में संशोधन किए गए हैं। कक्षा १ से पांचवीं तक के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए अनुसूची दो में दिए निर्देश और कक्षा छठी और आठवीं के लिए अनुसूची ३ में दिए निर्देश के अनुसार कोर्स होगा। भर्ती के लिए जिला स्थापना समिति टेट में प्राप्त अंकों का 20 प्रतिशत जोड़ते हुए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार करेगी।

Sunday, May 15, 2011

हैडमास्टर के 2093 पदों के लिए होगी भर्ती

90 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक हैडमास्टर भर्ती दायरे से बाहर
हायर सैकंडरी स्कूल में पढ़ाने तथा मिडिल स्कूल में प्रशासनिक काम के अनुभव की शर्तों से अड़चन  
भर्ती के लिए ये शर्तें : स्नातक उपाधि साथ में शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा। हाई स्कूल, जूनियर हायर सैकंडरी, हायर सैकंडरी कक्षाओं में 5 साल का अनुभव या 
 मिडिल  
स्कूल  में चार वर्ष तक का प्रशासकीय अनुभव। राजस्थान शिक्षा सेवा नियम के शिड्यूल के तहत सीनियर टीचर या इससे उच्च पदों  
 पर पांचसाल अध्यापन का अनुभव। देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।


  शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक एवं इसके समकक्ष 2093 पदों के लिए होने वाली भर्ती से राज्य के 90 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधे तौर पर बाहर हो गए हैं। हायर सैकंडरी, हाई स्कूल में पढ़ाने तथा मिडिल स्कूल में प्रशासनिक काम के अनुभव की शर्तों ने उनकी योग्यता को दरकिनार कर दिया। दिलचस्प यह है कि प्रधानाध्यापक भर्ती में शामिल होने से वंचित रहने वाले ये शिक्षक वे सभी शैक्षणिक योग्यताएं रखते हैं, जो सैकंडरी स्तर के स्कूलों में पढ़ा रहे उनके ही समकक्ष तृतीय श्रेणी के शिक्षक रखते हैं। समान शैक्षणिक योग्यता के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षकों के वंचित होने से इस भर्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं।
   माध्यमिक शिक्षा विभाग में इन पदों की भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जा रही है। आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। विभाग के नियम-कायदों से पीडि़त वे शिक्षक हैं, जो बीएड सहित अन्य योग्यताएं पूरी करने के बावजूद महज इसलिए भर्ती से वंचित हो गए कि वे प्राथमिक स्कूलों में सेवारत हैं। इनमें कई शिक्षक उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी हैं।

Saturday, May 14, 2011

आईआईटी की फीस बढ़ेगी पांच गुना

     यदि काकोडकर समिति की सिफारिश को मान लिया गया तो आईआईटी के कोर्सेज की फीस पांच गुना बढ़ जाएगी। समिति का मानना है कि आईआईटी से पढ़ाई करने वालों को मिलने वाले वेतन के अनुपात में फीस भी होना चाहिए।
     केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त अनिल काकोडकर समिति ने अपनी रिपोर्ट में बी.टेक व एम.टेक कोर्सेज के लिए शिक्षण शुल्क को 25 हजार से बढ़ाकर दो-सवा दो लाख रुपए वार्षिक करने की सिफारिश की है। इसमें होस्टल फीस और अन्य खर्चे शामिल नहीं है।

Friday, May 6, 2011

राजस्थान टेट पर रोक हटी, कॉमर्स वाले अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

 45 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा
  फार्म भरने की तिथि एक सप्ताह बढ़ेगी, परीक्षा 7 जून के बाद होगी 
  अगली सुनवाई 29 जून 2011 को निश्चित

        
राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पर से रोक हटा दी है। पूर्व में हाईकोर्ट ने ही टेट पर रोक लगाई थी। हाईकोर्ट ने रोक हटाते हुए कॉमर्स ग्रेजुएट्स, जनरल केटेगरी में 45 प्रतिशत तथा रिजर्व केटेगरी में 40 प्रतिशत अंकों वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में प्रवेश देने के आदेश दिए है।

           टैट 2011 परीक्षा आयोजक बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन इस संबंध में नया विज्ञापन प्रकाशित करते हुए जहां आवेदन की तिथि एक सप्ताह तक बढ़ाएंगे वहीं अब परीक्षा 7 जून के बाद आयोजित की जाएगी। यह आदेश न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी ने प्रार्थी रितेश त्रिपाठी व 42 व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई में दिए।

Thursday, May 5, 2011

राजस्थान हाईकोर्ट में टेट पर रोक हटवाने की बहस पूरी, निर्णय सुरक्षित

बोर्ड ने 7 जून के बाद टैट करवाने का हलफनामा दिया

        राजस्थान हाईकोर्ट में करीब एक घंटे तक चली सुनवाई में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट)-2011 पर लगी रोक हटवाने से संबंधित बहस गुरुवार को पूरी हो गई। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी ने रितेश त्रिपाठी व 42 अन्य की ओर से दायर मामले में सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रखने के आदेश दिए। इस बीच टेट के आयोजक बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन के सचिव एमआर शर्मा ने अदालत में इस आशय का हलफनामा पेश किया कि यदि अदालत द्वारा टेट पर रोक हटाई जाती है तो बोर्ड की ओर से परीक्षा में आवेदन करने की तिथि जहां एक सप्ताह तक बढ़ाई जाएगी, जबकि परीक्षा 7 जून के बाद आयोजित की जा सकती है।

Last Date Extended for Railway Protection Force Constable Vacancy

                 Railway Protection Force / Railway Protection Special Force (RPF / RPSF)

                                                        Advertisement No. 1/2011

                                           Recruitment of Constables (Male/Female)



  • Constable : 11952 posts (UR-6901, SC-1317, ST-1363, OBC-2371),
  • Pay Scale : Rs.5200-2000/- Grade Pay Rs.2000/,
  • Qualification : Matriculation or equivalent from recognised board., 
  • Age : 18-25 years

 Application Fee : Rs.40/- in the form of Indian Postal Order/ Bank Draft in favour of  The Financial Advisor and Chief Accounts Officer ........ Railway at  (Gorakhpur/ Kolkata/ Bhubaneshwar/ Chennai). 
No fee for Women/ SC/ ST/ Economic Backwards and Minorities.

How to apply : The applications in the prescribed format should be sent to the Nodal Chief Security Commissioner of  North Eastern Railway/ Eastern Railway/ East Coast Railway/ Southern Railway as the full address is provided in the detailed advertisement within 30 days Now extended upto 10/05/2011 (17/05/2011 for the candidates from far-flung areas).
 
For more information and application form, please Click HERE

Wednesday, May 4, 2011

Central Teacher Eligibility Test 2011 (CTET) - Online Application Form Apply Now

         The Central government of india is going to be conducting Teacher Eligibility Test from this year 2011, in the name of CTET – 2011.Candidates those who are done B.Ed Degree will no longer be enough to become a school teacher. Aspirants will now have to clear an eligibility test with at least 60% to be able to teach at any private or government schools.
          The teacher eligibility test (TET) will be conducted once a year separately by the state government and the centre. Validity of the qualifying certificate will be decided by the state government, union territory or centre, subjects to the condition that it cannot be more than seven years. NCTE on Friday issued detailed guidelines for TET. In the next few weeks may states are going to start the recruitment process.

राजस्थान टैट (RTET) पर सुनवाई अधूरी, गुरुवार (5 मई ) को फिर होगी

-सरकार ने अदालत में कॉमर्स ग्रेजुएट्स और 45 प्रतिशत प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाने पर जताई सहमति,
-अदालत ने पूछा नोटिफिकेशन कहां है... 

            जोधपुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती पूर्व परीक्षा टैट 2011 पर लगी रोक हटाने को लेकर बुधवार को हुई राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई समय के अभाव के कारण अधूरी रही। बहस गुरुवार को फिर होगी। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी की अदालत में प्रार्थी रितेश त्रिपाठी व 42 अन्य की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महा अधिवक्ता आनंद पुरोहित ने कहा कि सरकार परीक्षा में कॉमर्स ग्रेजुएट्स को प्रवेश देने सहित जनरल कैटेगरी में 45 प्रतिशत व ओबीसी व एससी एसटी वर्ग में भी नियमानुसार 40 प्रतिशत तक अंकों की छूट देने को तैयार है। उन्होंने अदालत से परीक्षा पर लगी हुई रोक हटाने का आवेदन करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में आवेदन आ चुके हैं व अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है।