अब से पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कोर्स की साझा
प्रवेश परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) हुआ करेगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इससे संबंधित संसद से पारित दो विधेयकों को
मंजूरी दे दी है।1अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति मुखर्जी ने
इंडियन मेडिकल काउंसिल (संशोधन) अधिनियम, 2016 और डेंटिस्ट (संशोधन), 2016
को मंजूरी दे दी है। नीट को शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शुरू किया जाना है।
नीट का रास्ता साफ करने के लिए इन कानूनों को राज्यसभा से एक अगस्त को पास
किया गया था ताकि बहुआयामी परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बढ़े और परीक्षण
की प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त कर छात्रों का शोषण रोका जा सके।
इन विधेयकों को लोकसभा में पिछले माह मंजूरी मिली थी। इन दो विधेयकों के जरिये अब पूरे देश में मेडिकल और डेंटल के स्नातक और परास्नातक कोर्स के लिए परीक्षा की समान प्रक्रिया होगी। इनका संचालन अंग्रेजी, हंिदूी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी होगा।
इन विधेयकों को लोकसभा में पिछले माह मंजूरी मिली थी। इन दो विधेयकों के जरिये अब पूरे देश में मेडिकल और डेंटल के स्नातक और परास्नातक कोर्स के लिए परीक्षा की समान प्रक्रिया होगी। इनका संचालन अंग्रेजी, हंिदूी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी होगा।
No comments:
Post a Comment