दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के लिए दूसरे फेज की पहली लिस्ट
जारी होने के बाद भी अधिकांश कॉलेजों में सीटें खाली हैं। कॉलेज 12 अगस्त
को फिर लिस्ट निकालेंगे और 13 तथा 16 अगस्त को दाखिला लेंगे। इसके बाद भी
सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू प्रशासन एक बार फिर तिथि बढ़ाएगा। डीयू
प्रशासन ने इस बाबत जानकारी मांगी है। गौरतलब है कि आरक्षित वर्ग में कई
कॉलेजों में सीटें खाली हैं, जबकि सामान्य वर्ग में खाली सीटों की संख्या
काफी कम है।
हालांकि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए, कश्मीरी विस्थापित
को जोड़ लें तो काफी सीटें खाली हुई हैं। बृहस्पतिवार को कई कॉलेजों में
दाखिला हुआ, लेकिन यह भी बुधवार की तरह कम ही था। कई कॉलेजों से नामांकन रद
कराने का सिलसिला भी जारी है।
No comments:
Post a Comment