Tuesday, August 2, 2016

हरियाणा में अब एक पखवाड़े तक तबादले कर सकेंगे मंत्री

शिक्षा विभाग के एकेडमिक स्टॉफ, सरकारी डॉक्टर
 वन विभाग का अमला तबादलों में शामिल नहीं
 
मनोहर सरकार के मंत्रियों को अब 15 दिनों के लिए अपने विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का अधिकार मिला है। पहले मंत्रियों को यह पावर दस दिन के लिए मिली थी, जिसमें पांच दिन की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि शिक्षा विभाग का एकेडमिक स्टॉफ, सरकारी डॉक्टर और वन विभाग का पूरा अमला तबादलों की श्रेणी में शामिल नहीं है। हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की तरफ से जारी पत्र के अनुसार मंत्री क्लास वन और क्लास टू लेवल के ट्रांसफर के लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने प्रस्ताव जरूर दे सकेंगे।
पिछले दिनों मंत्री समूह की अनौपचारिक बैठक के दौरान मंत्रियों को क्लास थ्री व क्लास फोर के कर्मचारियों के तबादलों के अधिकार देने पर सहमति बनी थी। उस समय यह बात सामने आई थी कि मंत्रियों को क्लास टू व क्लास वन के मामले में भी कुछ अधिकार दिए जा सकते हैं, लेकिन मुख्य सचिव के पत्र से स्पष्ट है कि इस लेवल पर ट्रांसफर करने का अधिकार केवल मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा।

No comments:

Post a Comment