हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने लिया फैसला
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश में स्थापित किए गए करीब 100 स्टडी सेंटरों को बंद करने का निर्णय लिया है। हरियाणा ओपन स्कूल के अधीन चलाए जा रहे इन केंद्रों के बंद होने से बोर्ड को न केवल करोड़ों रुपये का फायदा होगा, बल्कि फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने पुष्टि की है।
हरियाणा ओपन स्कूल के माध्यम से आवेदन करने वाले स्वयंपाठी छात्रों को पढ़ाने के लिए बोर्ड प्रशासन की ओर से प्रदेशभर में 100 अध्ययन केंद्र स्थापित किए हुए थे। शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा इन केंद्रों को पिछले कई वर्षो से बंद करने को लेकर मंथन चल रहा था। बोर्ड अधिकारियों को मिली शिकायतों के अनुसार इन अध्ययन केंद्रों में स्वयंपाठी छात्रों का फर्जी ब्योरा भरकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। इससे छात्रों को फायदा तो मिलता नहीं था, लेकिन बोर्ड को चूना जरूर लग रहा था। आखिरकार बोर्ड प्रशासन ने इनको बंद करने का फैसला कर लिया है।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश में स्थापित किए गए करीब 100 स्टडी सेंटरों को बंद करने का निर्णय लिया है। हरियाणा ओपन स्कूल के अधीन चलाए जा रहे इन केंद्रों के बंद होने से बोर्ड को न केवल करोड़ों रुपये का फायदा होगा, बल्कि फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने पुष्टि की है।
उपमंडल स्तर पर भी थे अध्ययन केंद्र
हरियाणा ओपन स्कूल की ओर से प्रदेशभर में जिला व उपमंडल स्तर पर अध्ययन केंद्र खोले गए थे ताकि छात्रों को पढ़ाई में मदद मिल सके।
डीईओ कार्यालय पर तैनात किए जाएंगे दो-दो कर्मचारी :
शिक्षा बोर्ड से संबंधित कार्य करवाने के लिए प्रदेश के सभी डीईओ कार्यालय पर बोर्ड के दो-दो कर्मचारी तैनात करने पर विचार चल रहा है। हालांकि बोर्ड प्रशासन द्वारा सभी डीईओ कार्यालय पर बोर्ड का कार्य करने वाले कर्मचारी को अतिरिक्त भुगतान किया जाता है।
No comments:
Post a Comment