Sunday, August 7, 2016

रिटायर केंद्रीय कर्मचारियों की नौ हजार न्यूनतम पेंशन होगी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने से केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी चांदी होने वाली है। इसके बाद रिटायर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन नौ हजार रुपये हो जाएगी। इस समय उनकी न्यूनतम पेंशन साढ़े तीन हजार रुपये है। इस तरह पेंशन में कम-से-कम 157.14 फीसद की बढ़ोतरी होनी है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रलय ने पेंशनरों को लेकर वित्त आयोग की सिफारिशों को मान लिया है। इस सिलसिले में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के लगभग 58 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस फैसले से लाभ होगा। 1सरकार ने ग्रैच्युटी की सीमा भी 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। वेतन आयोग ने प्रस्ताव किया है कि जब कभी महंगाई भत्ता 50 फीसद बढ़ाया जाता है, तो ग्रैच्युटी में 25 फीसद की बढ़ोतरी कर दी जानी चाहिए। सरकार ने इस सिफारिश को भी मान लिया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी रिटायर कर्मचारी की अधिकतम पेंशन सवा लाख रुपये होगी। यह राशि सरकार द्वारा किसी कर्मचारी को दिए जाने वाले अधिकतम वेतन की 50 फीसद है।

No comments:

Post a Comment