एचटीईटी संचालित कराने को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 27 व 28 अप्रैल का शेड्यूल
जारी कर दिया था । लेकिन 28 अप्रैल को
एसबीआइ की परीक्षा के कारण एचटेट के आयोजन को एक बार फिर से टाल दिया गया। वहीं, सीबीएसई दिल्ली की ओर से 28 जुलाई को होने वाली सीटीईटी
परीक्षा के लिए 15 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक
उम्मीदवार 16 अप्रैल तक सीबीएसई या सीटीईटी की वेबसाइट के माध्यम से अपना
ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन के बाद पंजीकरण संख्या युक्त कंफर्मेशन
फार्म व शुल्क चालान की कॉपी को 22 अप्रैल तक सहायक सचिव (सीटीईटी ),
सीबीएसई, नई दिल्ली को रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।
सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए तथा एससी/एसटी व
अशक्त वर्ग के लिए 250 रुपए की फीस निर्धारित की गई है। ऑनलाइन के लिए
निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से सिंडिकेट बैंक अथवा ई-पोस्ट ऑफिस में
सीबीएसई के खाता में सचिव, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली के पक्ष
में जमा करवा सकते है या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भी फीस का
भुगतान किया जा सकता है।
सीटीईटी परीक्षा में सीबीएसई ने
हरियाणा के सात जिलों अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, कुरूक्षेत्र, गुडग़ांव,
रोहतक, करनाल में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
No comments:
Post a Comment