ओपन स्कूल की दो अप्रैल से शुरू हो रही
सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी (फ्रैश व रिअपीयर) परीक्षाओं के चलते 30 व 31
मार्च को शनिवार-रविवार की छुट्टी के बावजूद छात्रों की सुविधा के लिए
शिक्षा बोर्ड कार्यालय खुला रहेगा। यदि किसी परीक्षार्थी को 29 मार्च तक रोलनंबर नहीं मिलता तो वह बोर्ड
की साइट से 29 मार्च के बाद रोलनंबर का प्रिंट आउट निकलवाकर उसे परीक्षा
में बतौर एडमिट कार्ड प्रयोग कर सकते हैं।
जिन परीक्षार्थियों के प्रलेख वांछित व फीस बकाया है, उनके रोलनंबर रोके गए हैं। ऐसे छात्र बकाया फीस व्यक्तिगत रूप से बोर्ड दफ्तर में जमा करवाकर रोलनंबर ले सकते हैं। इसके लिए बोर्ड कार्यालय 30 व 31 मार्च को अवकाश के दिनों में खुला रहेगा। एक से दो अप्रैल तक दफ्तर शाम 8 बजे तक खुला रहेगा।
जिन परीक्षार्थियों के प्रलेख वांछित व फीस बकाया है, उनके रोलनंबर रोके गए हैं। ऐसे छात्र बकाया फीस व्यक्तिगत रूप से बोर्ड दफ्तर में जमा करवाकर रोलनंबर ले सकते हैं। इसके लिए बोर्ड कार्यालय 30 व 31 मार्च को अवकाश के दिनों में खुला रहेगा। एक से दो अप्रैल तक दफ्तर शाम 8 बजे तक खुला रहेगा।
No comments:
Post a Comment