Monday, March 25, 2013

हरियाणा शिक्षा विभाग ने फिर मांगा अध्यापकों का रिकार्ड

राजकीय विद्यालयों में निर्धारित नियमित अध्यापकों के पदों की संख्या एक बार फिर से निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय से मांगी है। अनुमान है कि शिक्षा विभाग राजकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योजना तैयार कर रहा है।
    सूत्रों के अनुसार निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए है कि वे अपने जिले में जेबीटी शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या, उन पर कार्यरत नियमित अध्यापकों की संख्या, रिक्त पदों की संख्या और राजकीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुसार किस विद्यालय में कितने शिक्षकों की आवश्यकता है उनकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजे। निदेशालय ने राजकीय विद्यालयों के रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि अध्यापकों के पदों को रिक्त मानते हुए रिपोर्ट मांगी गई है।

No comments:

Post a Comment