इस बार हरियाणा अध्यापक पात्रता
परीक्षा (एचटेट) की टीजीटी कैटेगरी अंग्रेजी विषय को शामिल किया गया है। यह
फैसला शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी मास्टर के पद सृजित
करने के तहत लिया है।
उल्लेखनीय है कि अब तक स्कूलों में सामाजिक विज्ञान(एसएस) विषय का ही मास्टर अंग्रेजी विषय को पढ़ाता है। मगर, अब विभाग ने अंग्रेजी मास्टर का एक अलग से पद बना दिया है। विभाग ने इसे भाषा शिक्षक की कैटेगरी में शामिल किया है। इससे पहले तक भाषा शिक्षकों में उर्दू, हिंदी, संस्कृत व पंजाबी शामिल है। शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद शिक्षा बोर्ड ने इसे एचटेट में भी शामिल कर लिया है।
इसके अलावा बोर्ड ने एचटेट नियमों में एक बदलाव भी किया है। इसके तहत बीएड पास आवेदक जेबीटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। पिछली दफा बोर्ड ने बीएड पास को जेबीटी के लिए आवेदन करने की छूट दी थी।
हालांकि एचटेट के लिए आवेदन प्रक्रिया
शुरू करने की तिथि पर अंतिम मुहर नहीं लगाई। सूत्रों के मुताबिक
आवेदनकर्ताओं को आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि
एचटेट के लिए 27 व 28 अप्रैल निर्धारित की गई है और इस दफा इस परीक्षा के
लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
No comments:
Post a Comment