हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व स्टेट बैंक आफ इंडिया के बीच 28 अप्रैल को
परीक्षा आयोजित करने को लेकर चल रही कशमकश शुक्रवार को समाप्त हो ही गई।
आखिर एचटेट के आयोजन को एक बार फिर से टाल दिया गया है और अब 28 अप्रैल को
एसबीआइ की रिक्रूटमेंट परीक्षा ही होगी। एचटेट का आयोजन कब होगा, इसका
फैसला बोर्ड बाद में लेगा। शिक्षा बोर्ड व एसबीआइ के उच्चाधिकारियों के बीच
शुक्रवार को लंबी वार्ता हुई, जिसके बाद फैसला किया गया है कि एचटेट को
फिलहाल स्थगित कर दिया जाए और 28 अप्रैल को एसबीआइ को परीक्षा केंद्र
उपलब्ध कराए जाएं।
एचटेट के आयोजन को लेकर अब नया शेडयूल बनाया जाएगा और नई
तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड ने एचटेट के लिए 27 व 28 अप्रैल तिथि निर्धारित कर शेडयूल बना दिया
था। इसके साथ ही प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया भी लगभग
पूरी की जा चुकी थी। शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक कुमार मीणा ने कहा कि एचटेट
को ज्यादा लंबा नहीं लटकाया जाएगा और जल्द से जल्द नई तिथियां घोषित की
जाएंगी।
No comments:
Post a Comment