महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) की ओर से एमएड वार्षिक परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। एमएड की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में सभी कालेजों को सर्कुलर भेज दिया गया है।
विश्वविद्यालय ने अपनी जारी अधिसूचना में कहा है कि एमएड की परीक्षा का पूरा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा लेकिन यह परीक्षा तीन अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के बाद कालेजों में कोर्स पूरा करने के लिए कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एमडीयू की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एमएड की परीक्षा देने के इच्छुक कोई भी अभ्यर्थी आठ फरवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। जो इस अवधि में फार्म नहीं भर पाता है, वह 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 22 फरवरी तक फार्म जमा कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment