केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 29 जनवरी को होगी। परीक्षार्थी का प्रोवीजनल प्रवेश पत्र पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए है। परीक्षा में बैठने के पूर्व परीक्षार्थी को वेबसाइट से निकाला हुआ प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज के फोटो और एक अंडरटेकिंग देना होगा।
पहला और दूसरा पेपर दोनों ही डेढ़-डेढ़ घंटे के होंगे। पहला पेपर सुबह 10 से 11.30 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर 1 से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहु विकल्प प्रश्नों के जरिए ली जाएगी।
विलंब किया तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा
पेपर के एक घंटे पहले परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा का समय शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उक्त व्यवस्था के लिए संबंधित परीक्षा सेंटरों को निर्देशित किया गया है।
तीन राज्यों में नहीं होंगे पेपर
पंजाब, उत्तराखंड और मनिपुर में चुनाव होने के कारण उक्त प्रदेशों में अध्यापक पात्रता परीक्षा नहीं हो सकेगी। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली की ओर से आदेश जारी किया गया है। इन प्रदेशों में परीक्षा की आगामी तिथि 5 मई तय की गई है।
पहला और दूसरा पेपर दोनों ही डेढ़-डेढ़ घंटे के होंगे। पहला पेपर सुबह 10 से 11.30 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर 1 से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहु विकल्प प्रश्नों के जरिए ली जाएगी।
विलंब किया तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा
पेपर के एक घंटे पहले परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा का समय शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उक्त व्यवस्था के लिए संबंधित परीक्षा सेंटरों को निर्देशित किया गया है।
तीन राज्यों में नहीं होंगे पेपर
पंजाब, उत्तराखंड और मनिपुर में चुनाव होने के कारण उक्त प्रदेशों में अध्यापक पात्रता परीक्षा नहीं हो सकेगी। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली की ओर से आदेश जारी किया गया है। इन प्रदेशों में परीक्षा की आगामी तिथि 5 मई तय की गई है।
No comments:
Post a Comment