Sunday, January 1, 2012

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा पहली बार अंग्रेजी अक्षरों के आधार पर

 रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा पहली बार अंग्रेजी अक्षरों के आधार पर होगी। सबसे पहले जिनके नाम ‘एस’ अक्षर से शुरू होते हैंउनकी परीक्षा होगी। ‘जेड’ से जिनके नाम शुरू होते हैं उनकी परीक्षा सबसे आखिर में होगी। इस बार 80 हजार 856 पदों के लिए सवा करोड़ उम्मीदवार हैं। 6 मई से 24 जून के बीच (17 जून को छोड़कर) छह रविवारों को यह परीक्षा होगी। भारतीय रेलवे के मैदानी अमले यानी ग्रुप-डी में करीब दो लाख पद खाली है। इन्हें भरने के लिए वर्ष 2010 में सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

No comments:

Post a Comment