राजस्थान राज्य में 2010 के पहले से निजी स्कूलों में पूर्ण कालिक पद पर कार्यरत शिक्षकों के लिए तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में टेट अनिवार्य नहीं होगा। यह जानकारी आरटीआई के तहत एनसीटीई ने दी है। बाड़मेर निवासी शिक्षक नरपत सिंह ने मानव संसाधन मंत्रालय से इससे संबंधित जानकारी मांगी थी ।
मानव संसाधन मंत्रालय ने इस पत्र को एनसीटीई को भेजा। एनसीटीई की जन सूचना अधिकारी ममता कुकरेती ने इसके जवाब में लिखा है कि 25 अगस्त 2010 से पहले निजी स्कूलों में पूर्णकालिक पद पर नियुक्त शिक्षक के लिए टेट अनिवार्य नहीं है।
-Read D.Bhaskar(Jaipur) 8Jan.2012
मानव संसाधन मंत्रालय ने इस पत्र को एनसीटीई को भेजा। एनसीटीई की जन सूचना अधिकारी ममता कुकरेती ने इसके जवाब में लिखा है कि 25 अगस्त 2010 से पहले निजी स्कूलों में पूर्णकालिक पद पर नियुक्त शिक्षक के लिए टेट अनिवार्य नहीं है।
-Read D.Bhaskar(Jaipur) 8Jan.2012
No comments:
Post a Comment