कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की रिवेल्युएशन ब्रांच ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। जिसके चलते अगर विद्यार्थियों के अंक दोबारा मूल्यांकन करने पर घट गए तो घटे हुए अंक ही मान्य होंगे। ऐसे में जहां पहले अंक बढ़वाने की चाहत में प्रत्येक विद्यार्थी रिवेल्युएशन के लिए आवेदन कर देता था वहीं अब अंकों के पूरे जोड़ घटाव का गणित दिमाग में बिठाकर ही आवेदन करना होगा। जहां पहले रिवेल्युएशन के परिणाम में अंकों के घटने पर अंकों को डीएमसी में नहीं घटाया जाता था वहीं अब अगर अंक घटते हैं तो घटे हुए अंकों की ही डीएमसी बनेगी।पहले नो रिस्कनियम
केयू परीक्षा शाखा की रिवेल्युएशन ब्रांच ने अपने नियमों में दो बार बदलाव किया है। पहले जहां अंकों के घटने पर अंक घटा दिए जाते थे वहीं इसके बाद लागू किए गए नियम में विद्यार्थियों के लिए नो रिस्क नियम लागू किया गया। जिसके तहत अगर अंक बढ़े तो ठीक वरना पहले वाले अंक तो रहेंगे ही। इससे विद्यार्थियों के दोनों हाथों में लड्डïू रहते थे लेकिन एक बार फिर से केयू परीक्षा शाखा ने अपने रिवेल्युएशन नियमों में बदलाव करते हुए अंक बढऩे पर बढ़ाने और घटने पर घटाने का नियम लगा दिया है।हालांकि पास अंकों से 10 से 12 अंकों से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए अभी भी रिवेल्युएशन का बहुत फायदा है। क्योंकि वे पहले से ही फेल होते हैं ऐसे में अगर पास हुए तो ठीक नहीं तो दोबारा तो पेपर देना ही है। इसलिए पास अंकों में पिछड़े विद्यार्थियों के लिए जहां अभी भी रिवेल्युएशन पहली पसंद है वहीं 50 से 55 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह नियम घातक है।
-Read D.Bhaskar 13Jan.2012
केयू परीक्षा शाखा की रिवेल्युएशन ब्रांच ने अपने नियमों में दो बार बदलाव किया है। पहले जहां अंकों के घटने पर अंक घटा दिए जाते थे वहीं इसके बाद लागू किए गए नियम में विद्यार्थियों के लिए नो रिस्क नियम लागू किया गया। जिसके तहत अगर अंक बढ़े तो ठीक वरना पहले वाले अंक तो रहेंगे ही। इससे विद्यार्थियों के दोनों हाथों में लड्डïू रहते थे लेकिन एक बार फिर से केयू परीक्षा शाखा ने अपने रिवेल्युएशन नियमों में बदलाव करते हुए अंक बढऩे पर बढ़ाने और घटने पर घटाने का नियम लगा दिया है।हालांकि पास अंकों से 10 से 12 अंकों से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए अभी भी रिवेल्युएशन का बहुत फायदा है। क्योंकि वे पहले से ही फेल होते हैं ऐसे में अगर पास हुए तो ठीक नहीं तो दोबारा तो पेपर देना ही है। इसलिए पास अंकों में पिछड़े विद्यार्थियों के लिए जहां अभी भी रिवेल्युएशन पहली पसंद है वहीं 50 से 55 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह नियम घातक है।
-Read D.Bhaskar 13Jan.2012
No comments:
Post a Comment