Tuesday, January 31, 2012

हरियाणा - मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति दावे और आपत्तियां आमंत्रित

बीटी संस्कृत शिक्षक भी बन सकेंगे मुख्याध्यापक

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने बीटी/बीएड के समक्ष योग्यता वाले संस्कृत अध्यापकों को भी मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति देने का निर्णय लिया है। इसके लिए वरिष्ठता सूची के आधार पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। 30 सितंबर 1988 तक की सभी संस्कृत अध्यापकों की संयुक्त अस्थाई वरिष्ठता सूची तैयार की जा चुकी है। बीते अरसे में बीए, बीएड की शैक्षणिक योग्यता वाले संस्कृत अध्यापकों को मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नत किया जा चुका है। अब बीटी/बीएड के समक्ष योग्यता वाले संस्कृत अध्यापकों को भी मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 

Click HERE for Notice 

आईआईटी में 12वीं के स्कोर का वेटेज 40 फीसदी


केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सभी प्रौद्योगिकी और उच्च तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का प्रारूप तय कर लिया है। साल 2013 से होने वाली यह परीक्षा आईआईटी जेईई और एआईईईई जैसी परीक्षाओं का स्थान लेगी। प्रस्तावित कॉमन टेस्ट की ऑल इंडिया मैरिट सूची में 12वीं कक्षा के स्कोर का वेटेज 40 फीसदी रहेगा। जबकि 60 फीसदी वेटेज कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट कम एडवांस नॉलेज टेस्ट (सेट टाइप टेस्ट) के स्कोर का रहेगा।

Friday, January 27, 2012

राजस्थान में तृतीय श्रेणी 41 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फरवरी से

प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 41 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह के अंत तक शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इन पदों का जिलेवार रोस्टर तैयार कर लिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए अलग-अलग काडर तैयार किया गया है। इसे  31 जनवरी या 1 फरवरी  तक पंचायती राज विभाग को सौंप दिया जाएगा। परीक्षा मार्च में कराने की योजना है।

उन्होंने बताया कि जिलेवार पदों के अनुरूप तैयार किए गए रोस्टर
31 जनवरी को अंतिम जांच के बाद पंचायती राज विभाग को सौंपा जाएगा। फरवरी अंत तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है, ताकि नए सत्र में शिक्षक मिल सकें। रिक्तियों के अनुसार जिलेवार विज्ञापन जारी होंगे। 

प्रारंभिक शिक्षा में करीब 52 हजार शिक्षकों की जरूरत है। भर्तियां होने से यह काफी हद तक खत्म हो जाएगी। टेट के प्रमाण-पत्र जारी करने पर कोर्ट की रोक के कारण भी भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही थी। इस परीक्षा में वे ही बैठ पाएंगे, जिन्होंने टेट उत्तीर्ण कर ली है।

प्रदेशभर में भर्ती के लिए एक ही पेपर होगा। प्रथम स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक तथा द्वितीय स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक की भर्ती परीक्षा होगी। दोनों ही स्तर की परीक्षा के 200-200 अंक निर्धारित किए गए हैं। फस्र्ट लेवल की परीक्षा का स्तर माध्यमिक, सैकंड लेवल की परीक्षा का स्तर सीनियर सेकंडरी होगा।

थर्ड ग्रेड भर्ती के बाद होगी अगली टेट

   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अगली टेट का आयोजन थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के बाद कराने की योजना है। टेट के प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल उनकी प्राथमिकता थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा है। टेट से पहले इससे जुड़ी कुछ कानूनी पेचीदगियों को भी दूर किया जाएगा।

सीटैट कल 29 जनवरी को, पंजाब, उत्तराखंड और मनिपुर में नहीं होंगे पेपर

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 29 जनवरी को होगी। परीक्षार्थी का प्रोवीजनल प्रवेश पत्र पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए है। परीक्षा में बैठने के पूर्व परीक्षार्थी को वेबसाइट से निकाला हुआ प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज के फोटो और एक अंडरटेकिंग देना होगा।

पहला और दूसरा पेपर दोनों ही डेढ़-डेढ़ घंटे के होंगे। पहला पेपर सुबह 10 से 11.30 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर 1 से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहु विकल्प प्रश्नों के जरिए ली जाएगी।

विलंब किया तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा

  पेपर के एक घंटे पहले परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा का समय शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उक्त व्यवस्था के लिए संबंधित परीक्षा सेंटरों को निर्देशित किया गया है।

तीन राज्यों में नहीं होंगे पेपर 

पंजाब, उत्तराखंड और मनिपुर में चुनाव होने के कारण उक्त प्रदेशों में अध्यापक पात्रता परीक्षा नहीं हो सकेगी। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली की ओर से आदेश जारी किया गया है। इन प्रदेशों में परीक्षा की आगामी तिथि 5 मई तय की गई है।

Saturday, January 21, 2012

राजस्थान सेकंडरी परीक्षा के रोल नंबर अगले सप्ताह तक इंटरनेट पर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी परीक्षा के रोल नंबर अगले सप्ताह तक इंटरनेट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बोर्ड की 22 मार्च से होने वाली सेकंडरी परीक्षा में इस बार 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के बाहर की एक फर्म से यह रोल नंबर तैयार कराए हैं।
बोर्ड की सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा इन रोल नंबरों का अध्ययन करेगी। इसके बाद इंटरनेट पर जारी किया जाएगा। बोर्ड को सीनियर सेकंडरी परीक्षा के रोल नंबर पूर्व में ही प्राप्त हो गए थे।

हरियाणा पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित

जींद में हुई पुलिस भर्ती का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। तृतीय वाहिनी पुलिस भर्ती परिणाम की लिस्ट पुलिस लाइन में लगा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने जींद में फार्म जमा करवाए थे और जिनका फिजीकल टेस्ट फतेहाबाद या जींद में हुआ था। उनका परिणाम घोषित किया गया है।

Friday, January 20, 2012

एमडीयू ,रोहतक - तीन अप्रैल से शुरू होंगी एमएड की परीक्षाएं

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) की ओर से एमएड वार्षिक परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। एमएड की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में सभी कालेजों को सर्कुलर भेज दिया गया है।
विश्वविद्यालय ने अपनी जारी अधिसूचना में कहा है कि एमएड की परीक्षा का पूरा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा लेकिन यह परीक्षा तीन अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के बाद कालेजों में कोर्स पूरा करने के लिए कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एमडीयू की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एमएड की परीक्षा देने के इच्छुक कोई भी अभ्यर्थी आठ फरवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। जो इस अवधि में फार्म नहीं भर पाता है, वह 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 22 फरवरी तक फार्म जमा कर सकते हैं।

हिमाचल -खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की इंक्रीमेंट पर कैंची


बोर्ड की परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों और प्रवक्ताओं की इंक्रीमेंट पर कैंची चलेगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से सब्जेक्ट वाइज खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की सूची मांग ली है।
     शिक्षकों को अपने विषय में बोर्ड परीक्षा के घोषित रिजल्ट प्रतिशतता का 50 फीसदी रिजल्ट देना अनिवार्य किया गया था। प्रदेश कई शिक्षक इस शर्तो को पूरा नहीं कर सके। इसके चलते शिक्षा निदेशक सेकंडरी ने सभी उपनिदेशकों से स्कूल वाइज ऐसे शिक्षकों और प्रवक्ताओं की सूची मंगवा ली है। उपनिदेशकों ने भी सभी स्कूलों से इस संदर्भ में सूची लेना शुरू कर दी है। प्रदेश में करीब 150 या इससे अधिक शिक्षकों की इंक्रीमेंट पर तलवार लटक गई है।

Thursday, January 12, 2012

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी - रिवेल्युएशन नियमों में बदलाव,घट भी सकते हैं अंक

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की रिवेल्युएशन ब्रांच ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। जिसके चलते अगर विद्यार्थियों के अंक दोबारा मूल्यांकन करने पर घट गए तो घटे हुए अंक ही मान्य होंगे। ऐसे में जहां पहले अंक बढ़वाने की चाहत में प्रत्येक विद्यार्थी रिवेल्युएशन के लिए आवेदन कर देता था वहीं अब अंकों के पूरे जोड़ घटाव का गणित दिमाग में बिठाकर ही आवेदन करना होगा। जहां पहले रिवेल्युएशन के परिणाम में अंकों के घटने पर अंकों को डीएमसी में नहीं घटाया जाता था वहीं अब अगर अंक घटते हैं तो घटे हुए अंकों की ही डीएमसी बनेगी।

Tuesday, January 10, 2012

हरियाणा -15 हजार गेस्ट टीचर्स के भविष्य पर तलवार, हाईकोर्ट में सुनवाई 13 जनवरी को

 
   ●31 मार्च, 2012 से समाप्त हो रही है टर्म 



   ●हाईकोर्ट में सुनवाई 13जनवरीको

हरियाणा में 15 हजार गेस्ट टीचर्स के भविष्य पर तलवार लटक रही है। ये टीचर करीब छह लाख बच्चों को पढ़ा रहे हैं। एक तरफ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को गेस्ट टीचर्स का कार्यकाल इसी साल 31 मार्च से आगे न बढ़ाने के आदेश दे रखे हैं। दूसरी तरफ, नए टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया धीमी चल रही और मार्च अंत तक पूरी होने में संशय बना हुआ है। इस बीच, गेस्ट टीचर्स राहत पाने के लिए हालांकि सुप्रीम कोर्ट तो पहुंच गए लेकिन इन्हें राहत मिलेगी या नहीं, अभी स्थिति क्लियर नहीं है।सरकार ने बीते जुलाई में ही गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़ाया था। इसके बाद से गेस्ट टीचरों का मनोबल बढ़ गया था। इस बीच सरकार ने रेगुलर टीचरों की नियुक्ति के लिए हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड की अधिसूचना जारी कर दी लेकिन इसके अध्यक्ष व मेंबरों की नियुक्ति कैसे हो, अभी तय होना बाकी है।

एक बार फिर आया भास्कर जीनियस स्कॉलरशिप अवॉड्र्स

दैनिक भास्कर समूह एक बार फिर भास्कर जीनियस स्कॉलरशिप अवॉड्र्स का सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस परीक्षा में भाग लेकर बच्चे न केवल खुद को ‘जीनियस’ साबित करेंगे बल्कि स्कॉलरशिप भी हासिल कर सकेंगे। उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए उन्हें इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। यह परीक्षा कक्षा 4 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित की जाएगी।

पिछले साल की अपार सफलता व बच्चों के उत्साह को देखते हुए इस बार यह परीक्षा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में भी होगी। ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कॉलरशिप का लाभ ले सकें। कुल मिलाकर दस राज्यों में होने वाली इस परीक्षा के लिए इस बार स्कॉलरशिप राशि एक करोड़ 25 लाख रुपए रखी गई है। 

Monday, January 9, 2012

नए शैक्षणिक सत्र से नौवीं में ही चुन सकेंगे आट्र्स कॉमर्स या साइंस

 शैक्षणिक सत्र 2012-13 से हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड नौवीं कक्षा से अलग अलग स्ट्रीम शुरू करने जा रहा है। शिक्षा का अधिकार कानून को प्रभावी बनाने और थ्री टियर प्रणाली को व्यवस्थित करते हुए नए सत्र में काफी फेरबदल होने की संभावना है।शिक्षा विभाग की ओर से नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके तहत थ्री टियर प्रणाली लागू करने और शिक्षा के स्तर पर योजनाएं बनने लगी है नौवीं कक्षा से ही विद्यार्थी अपना कैरियर बनाने के लिए चिंतन कर सकेंगे। इसके लिए जो विषय वे दसवीं कक्षा के बाद चयन करते थे अब आठवीं के बाद ही चयन कर सकेंगे।

अब कॉमन मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2013 से

एमबीबीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्ष 2013 में किया जाएगा। इस बात का फैसला सोमवार को हुई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की बैठक में लिया गया। नवंबर 2010 में जारी अधिसूचना के अनुसार कॉमन मेडिकल प्रवेश परीक्षा मई 2012 में आयोजित की जानी थी। राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश टेस्ट (एनईईटी) के नाम से होने वाली यह परीक्षा मेडिकल एमसीआई कराएगी।

HSSC - Result of Drivers (Heavy Transport Vehicles), Transport Department, Haryana

                             HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
                                           BAYS NO. 67-70, SECTOR-2,
                                                PANCHKULA-134151

                                                      
                                                          RESULTS

        On the basis of interviews held in the month of February, 2011, the Commission has finalized the result for the post Drivers (Heavy Transport Vehicles), Transport Department, Haryana. The result has been shown roll number wise and category wise and the marks secured by the last selected candidate in each category have been shown in bracket.

Click HERE for Result

Saturday, January 7, 2012

प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के लिए टेट जरूरी नहीं

राजस्थान राज्य में 2010 के पहले से निजी स्कूलों में पूर्ण कालिक पद पर कार्यरत शिक्षकों के लिए तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में टेट अनिवार्य नहीं होगा। यह जानकारी आरटीआई के तहत एनसीटीई ने दी है। बाड़मेर निवासी शिक्षक नरपत सिंह ने मानव संसाधन मंत्रालय से इससे संबंधित जानकारी मांगी थी
   मानव संसाधन मंत्रालय ने इस पत्र को एनसीटीई को भेजा। एनसीटीई की जन सूचना अधिकारी ममता कुकरेती ने इसके जवाब में लिखा है कि 25 अगस्त 2010 से पहले निजी स्कूलों में पूर्णकालिक पद पर नियुक्त शिक्षक के लिए टेट अनिवार्य नहीं है।

Thursday, January 5, 2012

हरियाणा के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद

हरियाणा में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह निर्णय  हरियाणा क्षेत्र में तेज शीतलहर और घना कोहरा होने के कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 5 से 16 जनवरी तक अवकाश रखने का निर्णय लिया है।

आरटेट मामला - सरकार ने पक्ष रखा, सुनवाई आज 6 जनवरी को भी जारी

आरटेट मामले में एकलपीठ के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की विशेष अपील याचिका पर गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता एन.ए. नकवी ने कहा कि राज्य सरकार को यह अधिकार है कि वह निशक्तजनों, आरक्षित वर्ग व महिलाओं को न्यूनतम अर्हता में रियायत दे सकती है। ऐसे में साठ प्रतिशत से कम अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आरटेट प्रमाण पत्र जारी नहीं करना गलत है। खंडपीठ सरकार की दलीलों के बाद मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रखेगी।

एमडीयू,रोहतक - सात परीक्षाओं के परिणाम 5 जनवरी को जारी

एमडीयू ने सात परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। वार्षिक योजना के तहत बीए द्वितीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, बीए तृतीय वर्ष, प्रभाकर पूर्व, मध्यमा, प्रथम तथा द्वितीय भाग, उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय भाग, शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाग। एमडीयू एवं गुरुकुल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके आधार पर मार्च- अप्रैल 2012 की परीक्षा में बैठने के इच्छुक विद्यार्थी 19 जनवरी तक बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

Monday, January 2, 2012

अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को दो लाख सालाना आय तक छात्रवृत्ति

हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन कर परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए तय कर दी है। 
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतू परिवार की वार्षिक आय को एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपए तय कर दी गई है।

Sunday, January 1, 2012

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा पहली बार अंग्रेजी अक्षरों के आधार पर

 रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा पहली बार अंग्रेजी अक्षरों के आधार पर होगी। सबसे पहले जिनके नाम ‘एस’ अक्षर से शुरू होते हैंउनकी परीक्षा होगी। ‘जेड’ से जिनके नाम शुरू होते हैं उनकी परीक्षा सबसे आखिर में होगी। इस बार 80 हजार 856 पदों के लिए सवा करोड़ उम्मीदवार हैं। 6 मई से 24 जून के बीच (17 जून को छोड़कर) छह रविवारों को यह परीक्षा होगी। भारतीय रेलवे के मैदानी अमले यानी ग्रुप-डी में करीब दो लाख पद खाली है। इन्हें भरने के लिए वर्ष 2010 में सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट)-गलत जवाब पर कटेगा एक अंक

मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए पहली बार होने जा रहे कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। टेस्ट में चार पैटर्न के पेपर होंगे। हर पेपर में 25 प्रश्न होंगे। टेस्ट 400 अंकों का होगा।
पहले पेपर का सब्जेक्ट क्वांटीटेटिव टेक्निक एंड डाटा इंटरप्रेटेशन, दूसरे पेपर का लॉजिकल रीजनिंग, तीसरे पेपर लैंग्वेज कम्प्रिहेंशन व चौथे पेपर का सब्जेक्ट जनरल अवेयरनेस होगा।
 टेस्ट 20 से 28 फरवरी तक ऑनलाइन होगा। पूरे देश में 61 शहरों में टेस्ट एक ही समय पर दो शिफ्ट में होगा। 
ऑनलाइनआवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी है।