Wednesday, December 21, 2011

एआईईईई - मोबाइल पर मिलेगी सभी जानकारी


●  एआईईईई के सवालों के जवाब मिलेंगे

●  फोन नम्बर - 09717182594, 09717182698, 08527557572

● सुबह सात से सुबह 11 बजे तक चालू रहेंगे नंबर
● भरे हुए आवेदन फॉर्म का स्टेट्स जारी कर रहा बोर्ड
● ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है
  

 सीबीएसई बोर्ड ने इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा एआईईईई के लिए तीन मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जिन पर उम्मीदवार सुबह सात बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक एआईईईई से जुड़े  सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने भरे हुए आवेदन फॉर्म का स्टेट्स जारी करना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने सलाह दी है कि उम्मीदवार नियमित रुप से अपना स्टेट्स जरूर चेक करें।
 
   ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है
   बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वह अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले आवेदन जरूर कर लें। अंतिम तिथि किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment