एमडीयू ने यूजीसी की जेआरएफ-नेट परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। यह परीक्षा 24 दिसंबर को होगी। विश्वविद्यालय के रोहतक केंद्र पर 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय ने उन अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया है। जिन्होंने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराएं हैं। इस प्रकार के अभ्यर्थियों को उनका रोलनंबर और प्रवेशपत्र नहीं भेजा गया है। वह 21 व 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित संचालन शाखा कार्यालय से संपर्क कर रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। संचालन शाखा से अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01262-2744601 है।
No comments:
Post a Comment