हरियाणा स्कूल एजूकेशन बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) का जो परिणाम घोषित किया है, वह अन्य राज्यों से बेहतर है। परिणाम के अनुसार जेबीटी में सिर्फ 19.86, बीएड में 15.71 और लेक्चरर में 15.01 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए हैं।
हरियाणा स्कूल एजूकेशन विभाग की प्रधान सचिव और हरियाणा स्कूल एजूकेशन बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने बताया कि सीबीएसई और अन्य राज्यों के परिणाम से हरियाणा का परिणाम बेहतर रहा है।
स्टेट का अभी तक जो पिछला परिणाम रहा है, वह 5 फीसदी तक रहा। ग्रेस मार्क्स देकर परीक्षार्थियों को पास किया जाता रहा है। हरियाणा चूंकि पहले से ही टेस्ट ले रहा था, इसलिए हरियाणा के परीक्षार्थियों का परिणाम सीबीएसई और अन्य राज्यों से बेहतर रहा है। सीबीएसई का परिणाम 12 से 14 फीसदी रहा है। हरियाणा का जेबीटी का करीब 20 फीसदी रहा है।
उधर, कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न 150 थे और समय सिर्फ 90 मिनट। इसलिए कुछ परीक्षार्थी उत्तर जानते हुए भी सवाल पूरे नहीं कर पाए। इसलिए पांच से छह अंकों से वे फेल हो गए। पास होने के लिए जनरल कैटेगरी को 60 फीसदी और अनुसूचित जाति के लिए 55 फीसदी अंक जरूरी थे।
बोर्ड की अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अब अगला टेस्ट करीब छह महीने में हो जाएगा।
-News in A.Ujala (4Dec.2011)
No comments:
Post a Comment