● 25 हजार अफसरों की भर्ती जल्द
● आगे की प्रक्रिया बैंक स्तर अपनाई जाएगी
● करना होगा अलग-अलग आवेदन
देश के 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों में 25 हजार से अधिक अफसरों की जल्द भर्ती शुरू होने जा रही है। इंस्टीटूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (आईबीपीएस) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही बैंकों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इतनी बड़ी भर्ती के बावजूद इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले तकरीबन 85 हजार अभ्यर्थियों को बाहर होना पड़ेगा। भर्ती की आगे की प्रक्रिया बैंकों के स्तर पर अलग-अलग अपनाई जाएगी।
आईबीपीएस की ओर से बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए सितंबर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त परीक्षा आयोजित की गई थी।
पिछले सप्ताह घोषित रिजल्ट में 1.10 लाख अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन्हें स्कोर कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जो एक साल के लिए मान्य होंगे। अब आगे की भर्ती प्रक्रिया बैंकों के स्तर पर अपनाई जाएगी। इसके लिए अगले महीने विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीद है। फरवरी और मार्च में साक्षात्कार होंगे। सूत्रों के अनुसार, बैंकों ने पदों का ब्योरा तैयार कर लिया है। इनके लिए आईबीपीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले ही आवेदन कर सकेंगे।
बैंक इस परीक्षा में भी न्यूनतम अंक पाने की बाध्यता लगा सकते हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि अभ्यर्थियों को हर बैंक के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। हालांकि अभ्यर्थी किन-किन बैंकों में नौकरी करना चाहते हैं इसका विकल्प चुनने का अधिकार भी उनके पास होगा।
-Source A.Ujala
No comments:
Post a Comment