भारतीय थल सेना में धार्मिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती हिमाचल, हरियाणा (मेवात, पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद जिलों को छोड़कर) और यूटी चंडीगढ़ के उम्मीदवारों के लिए आरआरटी 68469 बैच के लिए है। पूरे देश में कुल रिक्तियों की संख्या 74 है, जिसमें से 54 पंडित, 7 मौलवी, 4 पादरी, 5 अन्य तथा बोध और मोक के दो पद हैं।
उम्मीदवार की आयु 27 से 34 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पंडित के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा हिंदी में भूषण होना अनिवार्य है। ग्रंथी के लिए स्नातक डिग्री के साथ पंजाबी विषय मुख्य रूप से पास होना चाहिए।
मोलवी हेतु मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक के अलावा अरबी में मौलवी अलीन, उर्दू में अदीब अलीन पास होना चाहिए या बीए अरबी और उर्दू विषय से पास की होनी चाहिए। पादरी पद के लिए स्नातक के साथ-साथ उम्मीदवार गिरजाघर के पादरी द्वारा नियुक्त किया गया हो। बौध-मौक के लिए प्रार्थी सीनियर सेकेंडरी या इसके समक्ष शिक्षा प्राप्त हो। इसके अलावा उसके पास बौध, प्रीस्ट का प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है तथा आवेदन मुख्यालय भर्ती जोन अंबाला छावनी में भेजे जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment