महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने 5 जनवरी 2012 से आयोजित की जाने वाली बीएड, एमएड और डीएड परीक्षाओं की परीक्षा सारणी वेबसाइट पर जारी कर दी है।सभी पात्र अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र (अनुक्रमांक) वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधित किसी दिक्कत की सूरत में परिणाम शाखा चार से एमएड बारे, परिणाम शाखा एक से डीएड बारे और न्यासा कम्युनिकेशंस से बीएड के बारे में संपर्क किया जा सकता है।
Friday, December 30, 2011
एमडीयू ,रोहतक - बीए, बीएससी और बीकॉम परीक्षा परिणाम घोषित
अक्टूबर में हुई एमडीयू की बीए, बीएससी और बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मार्च अप्रैल में परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी 12 जनवरी तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन फार्म जमा करवा सकते हैं। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Thursday, December 29, 2011
हरियाणा प्रदेश में गणित लेक्चरर्स की कमी ,20 हजार शिक्षक भर्ती जल्द
● 20 हजार शिक्षक भर्ती जल्द
हरियाणा के बच्चे भी जिस हिसाब से बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में पिछडऩे लगे हैं, भविष्य में राज्य से अच्छे गणितज्ञ कम ही निकलने की उम्मीद है। वजह बच्चों का गणित को मुश्किल विषय समझना या इसमें करियर की संभावना कम आंकना तो है ही, स्कूलों में पढ़ाने वाले लेक्चरर्स की कमी होना भी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी का बीते मार्च में 12वीं गणित का परीक्षा परिणाम 72.76 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल परिणाम 91.19 प्रतिशत था।
इसी तरह दसवीं का परिणाम इस साल 81.73 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल 85.67 प्रतिशत था।
Wednesday, December 28, 2011
सीबीएसई - पीएमटी, पीडीटी के लिए आवेदन शुरू
सीबीएसई ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल और प्री डेंटल परीक्षा 2012 का शेड्यूल जारी किया है। विद्यार्थी 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 500 रुपए लेट फीस के साथ 26 जनवरी से 8 फरवरी तक व 1000 लेट फीस के साथ 24 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। प्रीलिमिनरी परीक्षा 1 अप्रैल 2012 को होगी। आवेदन www.aipmt.nic.in पर करें।
Monday, December 26, 2011
आईबीपीएस की परीक्षा- 1.10 लाख अभ्यर्थी सफल घोषित
● 25 हजार अफसरों की भर्ती जल्द
● आगे की प्रक्रिया बैंक स्तर अपनाई जाएगी
● करना होगा अलग-अलग आवेदन
देश के 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों में 25 हजार से अधिक अफसरों की जल्द भर्ती शुरू होने जा रही है। इंस्टीटूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (आईबीपीएस) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही बैंकों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इतनी बड़ी भर्ती के बावजूद इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले तकरीबन 85 हजार अभ्यर्थियों को बाहर होना पड़ेगा। भर्ती की आगे की प्रक्रिया बैंकों के स्तर पर अलग-अलग अपनाई जाएगी।
हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग - पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन मांगे
हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के राज्य के रहने वाले छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना सत्र 2011-12 के लिए अनुसूचित जाति उप योजना पूरी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित है। राज्य में एआईसीटीई से अनुमोदित विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे पॉलीटैक्निक डिप्लोमा, डी. फार्मेसी, बी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी, बीएचएमसीटी, डीएचएमसीटी, बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, पीएचडी केवल इंजीनियरिंग पाठयक्रम, एमबीए, एमसीए (हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त व नियमित रूप से) पाठयक्रमों के छात्र पात्र होगे। अनुसूचित जाति के छात्र के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
Wednesday, December 21, 2011
'परीक्षा के बाद पेपर, ओएमआर शीट व आंसर-की क्यों नहीं देते' - हाईकोर्ट
जोधपुर हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजकों से अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी तथा आंसर की आदि नहीं दिए जाने पर जवाब तलब किया है।
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश कैलाशचन्द्र जोशी की खंडपीठ ने प्रार्थीगण उत्कर्ष क्लासेज व 54 छात्रों की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई के तहत दिए।
ये सभी परीक्षा के आयोजकों के अवैधानिक व गलत तरीकों से परेशान हैं। परीक्षा के बाद न तो परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र घर ले जाने की छूट होती है, न ओएमआर शीट की कॉपी उनको दी जाती है तथा न ही आंसर की आदि ही वितरित की जाती है।
HPSC - Revised Result of Lecturer (School Cadre)
HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION
BAYS NO 1-10, BLOCK-B, SECTOR 4,
PANCHKULA
RESULT
The result of screening test for recruitment to the posts of Lecturer (School Cadre) held on 19.12.2010 & 26.12.2010 and declared, published in various newspapers on 24.12.2010 & 31.12.2010 is hereby revised in compliance with the directions of Hon’ble Punjab & Haryana High Court in CWP No. 767/2011 dated 24.05.2011 titled as Preeti V/s State of Haryana and directions in CWP No. 3280/2011 dated 15.09.2011
titled as Rajesh Shekhon V/s Sate of Haryana. The candidates bearing the following roll numbers have been placed in the three-time-zone for interview for the above mentioned posts. All the bracketed candidates at the cut-off marks have been included in the three time-zone. The result given below is roll number wise and ategory wise.
Click HERE for Result
BAYS NO 1-10, BLOCK-B, SECTOR 4,
PANCHKULA
RESULT
The result of screening test for recruitment to the posts of Lecturer (School Cadre) held on 19.12.2010 & 26.12.2010 and declared, published in various newspapers on 24.12.2010 & 31.12.2010 is hereby revised in compliance with the directions of Hon’ble Punjab & Haryana High Court in CWP No. 767/2011 dated 24.05.2011 titled as Preeti V/s State of Haryana and directions in CWP No. 3280/2011 dated 15.09.2011
titled as Rajesh Shekhon V/s Sate of Haryana. The candidates bearing the following roll numbers have been placed in the three-time-zone for interview for the above mentioned posts. All the bracketed candidates at the cut-off marks have been included in the three time-zone. The result given below is roll number wise and ategory wise.
Click HERE for Result
HPSC- Result of Lecturer (School Cadre) for SC Backlog
HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION
BAYS NO 1-10, BLOCK-B, SECTOR 4,
PANCHKULA
On the basis of Screening Test held on 27.03.2011 (Sunday) for recruitment to the posts of Lecturer (School Cadre) Advt. No. 4 SC Backlog at Panchkula, the Haryana Public Service Commission, Panchkula has finalised the result. The candidates bearing roll numbers in result have been placed in the three-time-zone for calling them for interview for the above mentioned posts. All the bracketed candidates at the cut-off marks have been included in the three time-zone. The result given below is roll number wise and category wise.
Click HERE for Result
BAYS NO 1-10, BLOCK-B, SECTOR 4,
PANCHKULA
On the basis of Screening Test held on 27.03.2011 (Sunday) for recruitment to the posts of Lecturer (School Cadre) Advt. No. 4 SC Backlog at Panchkula, the Haryana Public Service Commission, Panchkula has finalised the result. The candidates bearing roll numbers in result have been placed in the three-time-zone for calling them for interview for the above mentioned posts. All the bracketed candidates at the cut-off marks have been included in the three time-zone. The result given below is roll number wise and category wise.
Click HERE for Result
एआईईईई - मोबाइल पर मिलेगी सभी जानकारी
● एआईईईई के सवालों के जवाब मिलेंगे
● फोन नम्बर - 09717182594, 09717182698, 08527557572
● सुबह सात से सुबह 11 बजे तक चालू रहेंगे नंबर
● भरे हुए आवेदन फॉर्म का स्टेट्स जारी कर रहा बोर्ड
● ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है
सीबीएसई बोर्ड ने इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा एआईईईई के लिए तीन मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जिन पर उम्मीदवार सुबह सात बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक एआईईईई से जुड़े सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने भरे हुए आवेदन फॉर्म का स्टेट्स जारी करना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने सलाह दी है कि उम्मीदवार नियमित रुप से अपना स्टेट्स जरूर चेक करें।
ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वह अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले आवेदन जरूर कर लें। अंतिम तिथि किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ेगी।
Tuesday, December 20, 2011
यूजीसी की जेआरएफ-नेट परीक्षा 24 दिसंबर को
एमडीयू ने यूजीसी की जेआरएफ-नेट परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। यह परीक्षा 24 दिसंबर को होगी। विश्वविद्यालय के रोहतक केंद्र पर 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय ने उन अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया है। जिन्होंने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराएं हैं। इस प्रकार के अभ्यर्थियों को उनका रोलनंबर और प्रवेशपत्र नहीं भेजा गया है। वह 21 व 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित संचालन शाखा कार्यालय से संपर्क कर रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। संचालन शाखा से अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01262-2744601 है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड - दसवीं कक्षा परिणाम 24 दिसंबर को
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम 24 दिसंबर को घोषित करेगा। बोर्ड ने यह परीक्षाएं अक्टूबर महीने में संचालित की थीं। प्रथम सेमेस्टर परीक्षामें4 लाख 66 हजार 357 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
Tuesday, December 13, 2011
परीक्षा फॉर्म जमा कराने का अंतिम मौका, 19 से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन
राजस्थानयूनिवर्सिटी ने 19 से 22 दिसंबर तक परीक्षा आवेदन के लिए छात्रों को अंतिम मौका दिया है। इसके बाद छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वर्ष 2012 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन प्रस्तुत करने से वंचित रहे छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आवेदन पत्र 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा होंगे।
1 अप्रैल को होगी एआईपीएमटी परीक्षा!
देशभर में 2012 में कॉमन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम कराने की अटकलें उस समय खत्म हो गई, जब सीबीएसई ने मंगलवार को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल व डेंटल प्रवेश परीक्षा (एआईपीएमटी) की तारीख घोषित कर दी। एआईपीएमटी की प्रारंभिक परीक्षा 1 अप्रैल,2012 (रविवार) को देशभर के 28 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर होगी।
सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी अधिकृत सूचना के अनुसार, परीक्षा केंद्र, पात्रता शर्तें, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न एआईपीएमटी,2011 के अनुसार ही होगा। इसमें चयनित परीक्षार्थी 13 मई,2012 को मुख्य परीक्षा देंगे, फाइनल में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को देश के 314 और राज्य के 10 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व डेंटल की 15 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से एकल प्रवेश परीक्षा ‘नेशनल इलिजबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट(एनईईटी)’ 2012-13 की बजाय अब 2013-14 में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
Saturday, December 10, 2011
भारतीय थल सेना में धार्मिक शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित
भारतीय थल सेना में धार्मिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती हिमाचल, हरियाणा (मेवात, पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद जिलों को छोड़कर) और यूटी चंडीगढ़ के उम्मीदवारों के लिए आरआरटी 68469 बैच के लिए है। पूरे देश में कुल रिक्तियों की संख्या 74 है, जिसमें से 54 पंडित, 7 मौलवी, 4 पादरी, 5 अन्य तथा बोध और मोक के दो पद हैं।
उम्मीदवार की आयु 27 से 34 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। पंडित के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा हिंदी में भूषण होना अनिवार्य है। ग्रंथी के लिए स्नातक डिग्री के साथ पंजाबी विषय मुख्य रूप से पास होना चाहिए।
Thursday, December 8, 2011
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय -अंतिम सेमेस्टर तक रहेगा एक ही अनुक्रमांक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक कार्यों को सरल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का बार-बार अनुक्रमांक नहीं बदला जाएगा। बल्कि पहले सेमेस्टर से लेकर आखिरी सेमेस्टर तक एक ही अनुक्रमांक आवंटित करने की प्रणाली शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को एक ही अनुक्रमांक प्रणाली का खासा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली भी काफी सरल हो जाएगी। अब तक दो या तीन वर्ष के पाठ्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के अनुक्रमांक चार से छह बार बदल जाते थे। इसके अलावा परीक्षाओं के दौरान रि-अपीयर आने पर भी अनुक्रमांक बदल दिया जाता था। अलग-अलग अनुक्रमांक के चलते अक्सर कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन उलझन में पड़ जाते थे। जरा सी भी चूक होने पर विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता था।
चंडीगढ़-193 कांट्रेक्ट टीचर किए जाएंगे रेगुलर
चंडीगढ़ प्रशासन ने गवर्नमेंट माडल व नान माडल स्कूलों में कई वर्षों से कांट्रेक्ट पर लगे टीचर्स को रेगुलर करने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों की मानें तो प्रशासन के निर्देशों पर 193 टीचर्स को शिक्षा विभाग ने रेगुलर करने के लिए हरियाणा और पंजाब के डीपीआई स्कूल्स से जानकारी मांगी है। उनसे पूछा गया है कि वहां टीचर्स को रेगुलर करने के लिए कौन सी पालिसी है।
हरियाणा और पंजाब से भी जानकारी मांगी गई है कि क्या इन्हें रेगुलर किया गया है?
अगर हां, तो जानकारी दें, ताकि प्रशासन गेस्ट टीचर्स को भी रेगुलर करने पर विचार कर सके।
हरियाणा और पंजाब से भी जानकारी मांगी गई है कि क्या इन्हें रेगुलर किया गया है?
अगर हां, तो जानकारी दें, ताकि प्रशासन गेस्ट टीचर्स को भी रेगुलर करने पर विचार कर सके।
Sunday, December 4, 2011
दूसरे राज्यों से बेहतर परिणाम,अगला टेस्ट करीब छह महीने में
हरियाणा स्कूल एजूकेशन बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) का जो परिणाम घोषित किया है, वह अन्य राज्यों से बेहतर है। परिणाम के अनुसार जेबीटी में सिर्फ 19.86, बीएड में 15.71 और लेक्चरर में 15.01 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए हैं।
हरियाणा स्कूल एजूकेशन विभाग की प्रधान सचिव और हरियाणा स्कूल एजूकेशन बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने बताया कि सीबीएसई और अन्य राज्यों के परिणाम से हरियाणा का परिणाम बेहतर रहा है।
स्टेट का अभी तक जो पिछला परिणाम रहा है, वह 5 फीसदी तक रहा। ग्रेस मार्क्स देकर परीक्षार्थियों को पास किया जाता रहा है। हरियाणा चूंकि पहले से ही टेस्ट ले रहा था, इसलिए हरियाणा के परीक्षार्थियों का परिणाम सीबीएसई और अन्य राज्यों से बेहतर रहा है। सीबीएसई का परिणाम 12 से 14 फीसदी रहा है। हरियाणा का जेबीटी का करीब 20 फीसदी रहा है।
उधर, कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न 150 थे और समय सिर्फ 90 मिनट। इसलिए कुछ परीक्षार्थी उत्तर जानते हुए भी सवाल पूरे नहीं कर पाए। इसलिए पांच से छह अंकों से वे फेल हो गए। पास होने के लिए जनरल कैटेगरी को 60 फीसदी और अनुसूचित जाति के लिए 55 फीसदी अंक जरूरी थे।
बोर्ड की अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अब अगला टेस्ट करीब छह महीने में हो जाएगा।
-News in A.Ujala (4Dec.2011)
Subscribe to:
Posts (Atom)