Sunday, March 20, 2011

सेना की खुली भर्ती 5 अप्रैल से

    चरखी दादरी। सेना भर्ती कार्यालय अधिकारी कर्नल एके पांडे ने बताया कि 5 से 12 अप्रैल तक भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों के युवकों के लिए सेना की खुली भर्ती भीम स्टेडियम भिवानी में होगी। इस दौरान सिपाही के लिए जीडी, टेक्निकल और क्लर्क श्रेणियों में सभी जातियों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती होगी।
      कर्नल पांडे ने बताया कि 5 अप्रैल को केवल रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों के सिपाही टेक्निकल, सिपाहीनर्सिंग असिस्टेंट और तीनों जिलों के सिपाही जीडी केवल सिख, सिख मजहबी और रामदासिया के उम्मीदवारोंके लिए भर्ती होगी।
    6 अप्रैल को भिवानी जिले के सिपाही जीडी, 7 को रेवाड़ी जिले के सिपाही जीडी, 8 को महेंद्रगढ़ जिले के सिपाही जीडी,9 को रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों के सिपाही क्लर्क,10 को भिवानी जिले के सिपाही क्लर्क की भर्ती की जाएगी।

Published in A.Ujala(Noida-Haryana)18Mar.2011 

No comments:

Post a Comment