Friday, March 25, 2011

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटीईटी) 22 मई को


       शिक्षक की पात्रता हासिल करने के लिए पहली बार आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटीईटी) 22 मई को होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं बैंकों में चालान जमा कराने की प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। परिणाम 15 जून तक घोषित होगा। राज्य सरकार ने परीक्षा के पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है और यह 28 मार्च तक जारी हो जाएगा।
कॉमर्स के विद्यार्थी भी हो सकेंगे शामिल
        परीक्षा में कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी शामिल करने का सैद्धांतिक निर्णय हुआ है, लेकिन एनसीटीई से लिखित निर्णय मिलने पर ही इन्हें पात्र माना जाएगा। परीक्षा में बीएड और शिक्षा शास्त्री कर रहे एक लाख अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 27 मार्च को वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से 1 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग के अनुसार यह परीक्षा एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होंगे। राज्य सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी, विशेष ओबीसी और सामान्य महिलाओं को 10 प्रतिशत छूट देते हुए यह सीमा 50 प्रतिशत तय की है। एससी, एसटी, ओबीसी, विशेष पिछड़ा वर्ग की महिलाओं, परित्यक्ता और विधवाओं को 15 प्रतिशत की छूट देते हुए 45 प्रतिशत प्राप्तांक पर उत्तीर्ण माना जाएगा।

सभी वर्ग के निशक्तजनों को 20 प्रतिशत की छूट देते हुए 40 प्रतिशत प्राप्तांक पर उत्तीर्ण माना जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए अध्यापक बनने की पात्रता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को प्रथम प्रश्न-पत्र तथा कक्षा 6 से 8 तक की पात्रता के लिए अभ्यर्थी को द्वितीय प्रश्न-पत्र देना होगा। अभ्यर्थी चाहे तो दोनों पेपर दे सकता है। दोनों परीक्षा एक ही दिन दो पारियों में होंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। दोनों परीक्षा में शामिल होने के लिए शुल्क 600 रुपए है।
 Published in 25 Mar.2011 D.Bhaskar(Alwar)

No comments:

Post a Comment